Rajasthan Politics: बीजेपी कल से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गढ़ में बड़ा आंदोलन करेगी. आज जोधपुर दौरे पर पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी दी. उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में एमएसपी मूल्य पर बाजरे की खरीद नहीं हो रही है. राजेंद्र सिंह राठौड़ चारण समाज के कार्यक्रम में भाग लेने आए जोधपुर आए थे. उन्होंने बताया कि बाजरे की सरकारी खरीद नहीं करने के विरोध में बीजेपी आंदोलन की शुरुआत करेगी.


'देश में सबसे ज्यादा कमजोर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत'


एबीपी न्यूज के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कमजोर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. हर विधायक और नेता डरा धमका कर काम करा रहा है. एक साथ 91 विधायकों ने इच्छा से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में 16 दिन ठहरने को अर्थहीन बताया. उन्होंने कहा कि दो गुटों में कांग्रेस बंट गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जादूगर होने के बावजूद चार साल से कुर्सी बचाने में लगे हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 16 दिन रहेगी.


'छवि चमकाने के लिए विज्ञापन पर राशि का दुरुपयोग'


उप नेता प्रतिपक्ष ने सीएम गहलोत पर धूमिल हुई लोकप्रियता को बहाल करने के लिए विज्ञापन पर सरकारी खर्च करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि सरकारी धन के दुरुपयोग का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था. राठौड़ ने राजस्थान में बिजली के नाम पर लूट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में सबसे महंगी बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है. महंगी बिजली खरीदने के लिए खुद के थर्मल हाउस को बंद करना सरकार की नियत बन चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रदेश में बिजली की कमी से हाहाकार मचा हुआ है.


Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक में राहुल गांधी के लिए CM गहलोत ने कही ये बात, BJP पर लगाया बड़ा आरोप