Rajasthan News: राजस्थान का विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला (Pushkar Mela) आज से शुरू होगा. आगामी एक से 8 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) करेंगे. इस साल प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या की तरह जगतपिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में भी दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. मंगलवार शाम सीएम गहलोत की मौजूदगी में पवित्र पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान किया जाएगा. करीब डेढ़ लाख दीपों से घाट जगमगाएंगे.
मुख्यमंत्री 3 घंटे करेंगे मेले की सैर
सीएम गहलोत मंगलवार शाम 4.15 बजे टेंपल सिटी पुष्कर पहुंचेंगे. यहां जगतपिता ब्रह्मा मंदिर जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. यहां गैन्ट्री प्लाजा एवं रैम्प का लोकार्पण करने के साथ ही सैलानियों के लिए हेलीकॉप्टर राइडिंग का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद मेला ग्राउंड पहुंचकर पुष्कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के बाद घाट पहुंचकर दीपोत्सव में भाग लेंगे. पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान करेंगे. सीएम का करीब 3 घंटे पुष्कर में रुकने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
पुष्कर मेले की ख्याति विदेशों में भी है. ऐसे में हर साल यहां लाखों देसी-परदेसी मेहमान मेले का आनंद लेने आते हैं. इन मेहमानों के लिए सरकार ने माकूल बंदोबस्त किए हैं. मेले में राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति और परंपराएं देखने को मिलेगी. कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. सतोलिया, गिल्ली-डंडा जैसे परंपरागत खेलों के साथ लोक कलाकारों की प्रस्तुति होती है. इस बार हेलीकॉप्टर राइडिंग और पतंग उत्सव खास होगा.
यह है कार्यक्रम की रूपरेखा-
1 नवंबर, मंगलवार को सुबह 10 बजे मेला ग्राउंड पर पूजा, झंडारोहण, नगाडा वादन के साथ मेले की शुरुआत की जाएगी. सैंड आर्ट फेस्टिवल भी होगा. सुबह 10.30 बजे से मेला ग्राउंड पर मांडना प्रतियोगिता और छात्राओं का ग्रुप डांस होगा. इसके बाद सुबह 11 बजे लोकल और विदेशी पर्यटकों के बीच चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच होगा. शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान, रंगोली, महाआरती, पुष्कर अभिषेक और कैंडल बैलून (मेक ए विश) तथा शाम 7 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर वीणा कैसेट्स कल्चरल परफॉर्मेंस और सरोवर पर फायर वर्क होगा.
2 नवंबर, बुधवार को सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक होगी. सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक वाटर वर्क पंप हाउस पर सैंड आर्ट, सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक मेला ग्राउंड पर लंगड़ी टांग, सतोलिया मैच एण्ड गिली डण्डा लोकल और विदेशी खिलाड़ियों के बीच होगा. शाम 7 बजे से मेला ग्राउंड स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस वेस्ट जोन और नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर की ओर से होगा.
3 नवंबर, गुरुवार को सुबह 8 बजे से वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट, सुबह 10 बजे मेला ग्राउंड पर लोकल और विदेशी खिलाड़ियों के बीच कबड्डी मैच, सुबह 11 बजे मेला ग्राउंड पर पतंग प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे मेला ग्राउंड पर इंटर पंचायत समिति ग्रामीण खेल रस्साकशी, वॉलीबॉल एवं कबड्डी तथा शाम 7 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस वेस्ट जोन और नोर्थ जोन की ओर से होगा.
4 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक, सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट, सुबह 8.30 बजे गुरुद्वारा से मेला ग्राउंड तक आध्यात्मिक यात्रा, दोपहर एक बजे मेला ग्राउंड पर इंटर पंचायत समिति ग्रामीण खेल, शाम 4 बजे शिल्पग्राम पर शिल्पग्राम हैंडीक्राफ्ट बाजार का शुभारंभ, शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महाआरती, शाम 6 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर लोकल आर्टिस्ट द्वारा वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल तथा सायं 7 बजे जयपुर घाट पर भजन संध्या, पुष्कर सरोवर पर दीपदान एवं महा आरती तथा मेला ग्राउंड स्टेज पर कबीर यात्रा और कबीर कैफे लाइव कन्सर्ट होगा.
5 नवंबर, शनिवार को सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट, सुबह 9 बजे मेला ग्राउंड पर लगान स्टाईल क्रिकेट मैच, सुबह 11 से शाम 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैण्डीक्राप्ट बाजार, सुबह 11 बजे मेला ग्राउंड पर मूंछ प्रतियोगिता, सुबह 11.30 बजे मेला ग्राउंड पर विदेशी पर्यटकों के बीच पगड़ी और तिलक प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे मेला ग्राउंड पर इंटर पंचायत समिति ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला, शाम 6 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल आर्टिस्ट, पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती तथा शाम 7 बजे मेला ग्राउंड पर गुलाबो सपेरा का कल्चरल परफॉर्मेंस ग्रुप होगा.
6 नवंबर, रविवार को सुबह 6.30 बजे सांझी छत पर नेचर वॉक, सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट, सुबह 10.30 बजे मेला ग्राउंड पर महिलाओं की मटका रेस, सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैंडीक्राफ्ट बाजार, सुबह 11.30 बजे से मेला ग्राउंड पर महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, शाम 4 से 7 बजे वाटर वर्क पम्प हाउस पर सैंड आर्ट प्रतियोगिता, शाम 6 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर वॉइस ऑफ पुष्कर लोकल आर्टिस्ट एवं पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती तथा शाम 7 बजे मेला ग्राउंड स्टेज पर बेस्ट ऑफ राजस्थान के तहत विविध राजस्थानी नृत्यों व कलाओं के आयोजन होंगे.
7 नवंबर, सोमवार को सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट, रात 10.30 बजे मेला ग्राउंड पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सुबह 11 से सायं 8 बजे तक शिल्पग्राम पर हैंडीक्राफ्ट बाजार, शाम 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती, शाम 7 बजे मेला ग्राउंड पर बॉलीवुड नाइट एवं आतिशबाजी होगी.
8 नवंबर, मंगलवार को सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैंड आर्ट, सुबह 9 बजे मेला ग्राउंड पर समापन समारोह के तहत मेगा कल्चरल इवेंट, पुरस्कार वितरण, ग्रुप डांस, कला जत्था, जेल और पुलिस बैंड, मटका रेस, बोरी रेस, स्पून रेस, टग ऑफ वार आदि के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. सुबह 11 से 8 बजे तक शिल्पग्राम पर शिल्पग्राम हैंडीक्राफ्ट बाजार लगेगा. शाम 6 बजे पुष्कर घाट पर महाआरती होगी.