Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर जिले में शनिवार को दिनदहाड़े गोलियां चली है. फायरिंग की यह वारदात पुष्कर के निकट बासली गांव के युवराज फोर्ट रिसोर्ट में हुई है. बेखौफ अपराधियाें ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. फायरिंग के दौरान कैंटोमेंट क्षेत्र के पूर्व पार्षद सवाई सिंह तंवर (70) के सिर में और दिनेश तिवाड़ी (68) के पेट में गोलियां लगी.


वारदात के बाद फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान सवाई सिंह की मौत हो गई. दूसरे घायल दिनेश तिवाड़ी का उपचार जारी है. उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.


यह दोनों दोस्त अजमेर शहर के पलटन बाजार के बताए गए हैं. इत्तला मिलते ही सीओ छवि शर्मा, गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह, क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक पूछताछ में यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.


दिनदहाड़े फायरिंग से इलाके में दहशत
दिनदहाड़े चली गोलियों से इलाके में दहशत फैल गई है. लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. पूर्व पार्षद के मौत की खबर सुनकर जेएलएन अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. अजमेर एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, एएसपी सुमित मेहरड़ा व अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.


16 जनवरी को होनी थी बेटे की शादी
जानकारी मिली है कि आगामी 16 जनवरी को मृतक सवाई सिंह के बेटे की शादी होनी थी. जिस रिसोर्ट में फायरिंग की वारदात घटित हुई, वहीं एक सप्ताह बाद विवाह समारोह का आयोजन होना था. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था. सवाई सिंह भी अपने दोस्त दिनेश के साथ शादी की व्यवस्थाएं देखने ही रिसोर्ट में गए थे. अचानक हुई इस वारदात में सवाई की मौत के बाद शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गई है. जिस घर में शादी की शहनाईयां गूंजने वाली थी, वहां से आज परिजनों के रुदन की आवाजें सुनाई दे रही है.


वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस
सीओ छवि शर्मा ने बताया कि पुष्कर थाना क्षेत्र के बासेली थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई थी. दो व्यक्तियों को गोली लगी है. एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए जेएलएन में भर्ती करवाया है. इत्तला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आरोपियों का पता लगते ही उन्हें पकड़ने का प्रयास करेंगे. प्रयास रहेगा कि अपराधी जल्द ही गिरफ्तार हों. वारदात के पीछे की वास्तविक वजह अभी सामने नहीं आई है. पुष्कर थाना पुलिस अनुसंधान में जुटी है.


30 साल पहले गिरफ्तार हुआ था सवाई
जानकारी मिली है कि 30 साल पहले एक गोलीकांड केस में सवाई सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. वर्ष 1992 में अक्टूबर माह के दौरान अखबार वाले मदन सिंह नामक व्यक्ति की श्रीनगर रोड पर गोली मारकर हत्या की गई थी. उस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, जितेंद्र चौधरी, सवाई सिंह, सुधीर शिवहरे, नरेंद्र सिंह को आरोपी बनाया था. उस वक्त अजमेर के बहुचर्चित अश्लील ब्लैकमेल कांड की खबरों को लेकर आरोपियों की मदन सिंह से रंजिश हुई थी. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ लंबे समय तक केस चला और बाद में बरी कर दिया.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: हत्यारे, रेपिस्ट और तस्कर छेड़ेंगे सरगम, शादी के लिए इतने रुपये में बुक करा सकते हैं कोटा जेल का बैंड