Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में राजस्थान सरकार द्वारा भरतपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य हो रहा है. इस बिल्डिंग निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव मौके पर पहुंच गए. निर्माण कार्य में अनेक खामियां देखकर पीडब्ल्यूडी मंत्री भड़क गए और उन्होंने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को लताड़ लगा दी. मंत्री ने कहा कि काफी अनियमितता चल रही है इसका जवाब उनको मिल जाएगा.


100 करोड़ के लागत से बन रही है बिल्डिंग
राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 100 करोड़ का प्रोजेक्ट बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराने के लिए  राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिया है. जिसके बाद से कंपनी अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रही है. हालांकि जिस मापदंड के अनुसार बिल्डिंग का निर्माण कार्य होना चाहिए उस हिसाब से बिल्डिंग का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है.


अस्पताल के इसी बिल्डिंग में पीडब्ल्यूडी मंत्री अपने विभाग के अधिकारियों को लेकर निरीक्षण करने पहुंच गए. अस्पताल के इस बिल्डिंग निर्माण में कई खामियां हैं जो तय मापदंड के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है. अस्पताल की बिल्डिंग बनाने के लिये कम्पनी को लगभग 100 करोड़ का प्रोजेक्ट दिया गया है. पीडब्लूडी मन्त्री भजन लाल जाटव ने बारीकी से निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरिक्षण किया उन्होंने कम्पनी के अधिकारीयों से पूछा कितनी दूरी पर कितने एमएम की सरिया और कितनी सरिया लगाई गई है इसकी जानकारी ली तो काफी कमी निकली जिसपर मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि जयपुर जाकर इसपर बात करूंगा.


बिल्डिंग का काम देख भड़के मंत्री
निरीक्षण के दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि बिल्डिंग के  निर्माण कार्य में काफी खामियां है तय मापदण्ड के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है. जिनको मौके पर आकर देखा गया है इसकी जांच की जाएगी और राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई का आपको रिजल्ट देखने को मिल जायेगा. 


यह भी पढ़ें:


Jodhpur News: जोधपुर में स्कूटी सवार महिला पर अचानक गिरा सैकड़ों साल पुराना नीम का पेड़, जानिए फिर क्या हुआ


Bharatpur Crime News: पत्नी को गलत इशारा करने पर दुश्मन बने दो दोस्त, खूनी संघर्ष में चार घायल, दो की हालत गंभीर