Rajasthan News: भरतपुर में सोमवार को 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई. जवान राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी (RAC) की 7वीं बटालियन में तैनात था. हेड कांस्टेबल को गोली लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया.


आरएसी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जवानों ने दिगंबर सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मृतक हेड कांस्टेबल के परिजन भी अस्पताल पहुंचे.


अधिकारियों ने गोली लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल लगभग 11 महीने से कोत का इंचार्ज थे. हथियार की सफाई के दौरान अचानक गोली चलने से दिगंबर सिंह की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दिगंबर सिंह 2011 में आरएसी में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे. 2013 में दिगंबर सिंह की शादी हो गई थी. मृतक के परिवार में पत्नी और दो जुड़वा बच्चे हैं. आरएसी के डिप्टी कमांडेंट सुभाष मिश्रा ने बताया है कि 16 अक्टूबर से रूटीन फायरिंग का आयोजन होना था.


गोली लगने से हेड कांस्टेबल की हुई मौत


आज तैयारी के दौरान हथियारों की साफ सफाई चल रही थी. अचानक गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. मौके पर देखा गया कि हेड कांस्टेबल दिगंबर सिंह को गोली लगने से घायल हो गये थे. घायल दिगंबर सिंह को तुरंत जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया.


आरबीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जायेगा. डीग जिले के सिनसिनी निवासी मृतक जवान के पिता विजेंद्र सिंह रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जवान के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है. 


ये भी पढ़ें-


राजस्थान में उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे बीजेपी-कांग्रेस की आगे की रणनीति, बड़े बदलाव की तैयारी!