Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में आज प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, कहां से होगी शुरू? यहां देखें 9 दिन का रूटचार्ट
Rajasthan: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान में प्रवेश करेगी. ये यात्रा झालावाड़ से राजस्थान में प्रवेश करेगी. ये भारत जोड़ो यात्रा यहां की सात विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी.
Bharat Jodo Yatra News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान में प्रवेश करेगी. ये यात्रा झावालड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा कोटा संभाग की 7 विधानसभा क्षेत्रों से होकर में से होकर गुजरेगी. कोटा संभाग में यह यात्रा कुल 218 किलोमीटर की होगी. भारत जोड़ो यात्रा जहां से राजस्थान में आ रही है वह पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का विधानसभा क्षेत्र और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह का संसदीय क्षेत्र है. झालरापाटन विधानसभा से वसुंधरा चुनाव लड़ती हैं, ये बीजेपी का अभेद किला है.
ये है भारत जोड़ो यात्रा का 9 दिन का रूटचार्ट
- 4 दिसंबर को यात्रा झालावाड़ से प्रवेश करेगी और चवली चौराह पर विश्राम होगा.
- 5 दिसंबर को चवली चौराहे से यात्रा शुरू होगी. 14 किलोमीटर चलने के बाद बाली बोरडा में लंच होगा. उसके बाद यहां से चलने के बाद झालरापाटन चन्द्रभागा चौराहे पर नुक्कड सभा होगी.
- 6 दिसंबर को यात्रा झालावाड़ के खेल संकुल से रवाना होकर देवरी घाट पहुंचेगी, यहां लंच भी होगा. 3 किलोमीटर आगे रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के सुकेत से यात्रा शुरू होगी, 9 किलोमीटर चलने के बाद यात्रा हीरिया खेडी पहुंचेगी. हीरिया खेडी से 17 किलोमीटर चलने के बाद मोरूकला के खेल मैदान में विश्राम होगा.
- 7 दिसंबर को मारूकला से 700 मीटर दूर दरा स्टेशन से यात्रा शुरू होगी. 13 किलोमीटर चलने के बाद मंडाना के अकलंक स्कूल में लंच होगा. लंच के बाद 9 किलोमीटर यात्रा चलेगी और वहां से सासा रिसोर्ट पहुंचेगी, वहां कॉर्नर सभा होगी. यहां से 8 किलोमीटर दूर जगपुरा में रात्रि विश्राम होगा.
- 8 दिसंबर को यात्रा का विराम दिवस होगा.
- 9 दिसंबर को यात्रा आरटीओ कोटा से शुरू होगी, यहां से 12 किलोमीटर चलने के बाद यात्रा कोटा के उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंचेगी, जहां लंच होगा. शहीद स्मारक से यात्रा की पुन: शुरूआत होगी और यहां से यात्रा रंगपुर पहुंचेगी. रंगपुर से 3.4 किलोमीटर दूर गुलडी में रात्रि विश्राम होगा.
- 10 दिसंबर को यात्रा गुडली चौराहे से शुरू होकर 14 किलोमीटर चलेगी, अरनेठा में लंच होगा. यहां से यात्रा 9.6 किलोमीटर चलकर बालापुरा चौराहा कापरेन पहुंचेगी. बालापुरा से 7 किलोमीटर दूर बाजडली रेलवे अंडरपास के पास पहुंचेगी यहां रात्रि विश्राम होगा.
- 11 दिसंबर को यात्रा बाजडली अंडरपास से 3 किलोमीटर दूर बलदेवपुरा से यात्रा शुरू होगी. यहां से 13 किलोमीटर दूर सीएडी कैंपस लबान में लंच होगा. लबान से 2 किलोमीटर दूर पापडी से यात्रा पुन: शुरू होगी. पापडी से करीब 11 किलोमीटर चलकर यात्रा लाखेरी चौराहे पर पहुंचेगी, यहां कॉर्नर मीटिंग होगी. उसके बाद यात्रा यहां से चलकर आजाद नगर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा.
- 12 दिसंबर को यात्रा आजाद नगर से 2 किलोमीटर दूर बबई तेजाजी, रामदेव मंदिर से यात्रा शुरू होगी, यहां से 13 किलोमीटर दूर पीपलवाडा में लंच होगा. पीपलवाडा से 10 किलोमीटर दूर कुस्तला भगत सिंह चौराहे पर कॉर्नर मीटिंग होगी. भगत सिंह चौराहे से 4 किलोमीटर दूर बोरिफ चौराहे पर रात्रि विश्राम होगा.
जानिए किस विधानसभा में कितनी चलेगी यात्रा
- झालरापाटन 50.2 किलोमीटर
- रामगंजमंडी 26.9 किलोमीटर
- सांगोद 13 किलोमीटर
- लाडपुरा 18 किलोमीटर
- कोटा दक्षिण 13.2 किलोमीटर
- कोटा उत्तर 14.4 किलोमीटर
- केशोरायपाटन 95.8 किलोमीटर
गौरतलब है कि कांग्रेस की ये भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. इस यात्रा का समापन जम्मू कश्मीर में होगा.
Kota: उम्मेद क्लब भवन कैसे बना विरासत के साथ कला- संस्कृति और खेलों का प्रतीक? जानिए इतिहास