Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने बारां (Baran) जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर विरोध जताया है. कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन (Kailash Jain) ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश में भाईचारा, नफरत मिटाने को लेकर 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली गई. इस यात्रा में उन्हें अपार जन समर्थन मिला जिससे बौखला कर केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें निशाना बनाया है. वहीं बारां जिला प्रभारी राजेन्द्र यादव (Rajendra Yadav) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 8 अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह का शुभारंभ किया गया है. 


राजेन्द्र यादव ने आगे कहा, "कांग्रेस केंद्र सरकार से जानना चाहती है कि अडानी की शैल कंपनियों में किसका पैसा लग रहा है? मोदी अडानी का क्या रिश्ता है? रक्षा क्षेत्र में अडानी व एक विदेशी कंपनी को इन्वॉल्व कर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? एलआईसी, बैंकों व कर्मचारियों की भविष्य निधि (पीएफ) का पैसा अडानी समूह को क्यों दिया जा रहा है? देश के सभी सार्वजनिक उपक्रम, अधिकतर कारोबार, अधिकतर पूंजी सिर्फ अडानी को क्यों दी जा रही है? देश के 140 करोड़ लोगों के हितों को ताक पर रखकर मोदी अडानी को ही आगे बढ़ाने में क्यों लगे हैं? जबकि इसकी वजह से जनता को महंगाई, बेरोजगारी व आर्थिक असमानता का दंश झेलना पड़ रहा है. अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसने लगाए हैं? इसका केंद्र की बीजेपी सरकार देश की जनता को जवाब दे. आज देश का लोकतंत्र खतरे में है."


'20 हजार करोड़ रुपये किसने इनवेस्ट किया'
जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा, "राहुल गांधी ने सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और इसके हमें हर रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं. उन्होनें सवाल पूछा था अडानी की शैल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किस ने इनवेस्ट किया. ये अडानी का पैसा नहीं है, अडानी का इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस है, पैसा किसी और का है. सवाल आज भी ये है कि ये जो 20 हजार करोड़ रुपये हैं ये किसके हैं."


'मोदी गुजरात के सीएम थे तब से अडानी से रिश्ता'
वहीं विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा, "राहुल गांधी ने संसद में प्रूफ देकर (जो मीडिया रिपोर्ट से उन्होनें निकाला) अडानी और नरेंद्र मोदी के रिश्ते के बारे में डिटेल में बोले थे. मोदी-अडानी का रिश्ता नया नहीं है, इनका रिश्ता पुराना है. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तबसे अडानी से रिश्ता है और इसके बहुत सारे पब्लिक प्रूव्स भी हैं. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने पूंजीपति उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की जनता के साथ धोखा कर रही है."



ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर पुलिस ने चलाया 'ऑपेरशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड', एक ही दिन में गिरफ्तार हुए 2144 अपराधी