Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' शनिवार को बूंदी के एक गांव में दोपहर के भोजन के लिए रुकी, जहां राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की 'मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना' के तहत आईआईटी-नीट की फ्री कोचिंग ले रहे 30 से अधिक छात्रों से बातचीत की. अर्नेटा में लगभग 45 मिनट के संवाद सत्र में पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए लक्षित योजना के तहत कोटा शहर के तीन अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में नामांकित 33 छात्रों की भागीदारी देखी गई.


की स्कूल बनवाने की मांग
नीट की तैयारी कर रहे सवाई माधोपुर जिले के दुर्गेश वैष्णव ने राहुल गांधी को बताया कि खंडार तहसील में उनके पैतृक गांव सुमनपुरा में माध्यमिक स्तर का सिर्फ एक सरकारी स्कूल है और वहां की ज्यादातर लड़कियां इसके कारण आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं. राहुल गांधी के साथ अपनी बातचीत पर वैष्णव ने बाद में कहा, "मेरी चिंताओं को सुनने के बाद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री गहलोत की ओर देखा, जिन्होंने माध्यमिक स्तर के स्कूल को तुरंत वरिष्ठ माध्यमिक में अपग्रेड करने का आश्वासन दिया."


'सरल विनम्र हैं राहुल गांधी'
छात्र ने कहा, "राहुल गांधी इतने सरल और विनम्र हैं कि मुझे नहीं लगा ही नहीं कि मैं इतनी बड़ी शख्सियत से बात कर रहा हूं." उन्होंने कहा कि यह उनके क्षेत्र की लड़कियों के लिए एक राहत के रूप में आएगा और वह गांधी की तत्काल सकारात्मक प्रतिक्रिया से खुश हैं. 


आईआईटी की तैयारी कर रही ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा खुशी मेघवाल ने कहा, "जब मैंने राहुल गांधी को ताइक्वांडो के प्रति अपने जुनून के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा कि वह खुद एक मार्शल आर्टिस्ट हैं." उन्होंने यह भी कहा कि वह पास की ताइक्वांडो अकादमी में मेरा नामांकन सुनिश्चित करेंगे. मेघवाल ने कहा कि विभिन्न सरकारी छात्रवृत्ति परीक्षाओं को रद्द करने के बारे में उनकी चिंताओं पर राहुल गांधी ने इसकी जांच का आश्वासन दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: उदयपुर में भिक्षावृति गिरोह का खुलासा, बच्चों को 50 रुपए में किराए पर देते शनिदेव के कमंडल