Rajasthan News: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 'महंगाई से त्रस्त जनता की करनी चाहिए सेवा'
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि, राजस्थान में उनकी सरकार ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है, महंगाई से त्रस्त’ जनता की सेवा करनी चाहिए.
Rajasthan: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि, राजस्थान (Rajasthan) में उनकी पार्टी की सरकार ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) देने की घोषणा की है. उन्होंने आगे कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को भी ‘महंगाई से त्रस्त’ जनता की सेवा करनी चाहिए.
इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत पैदल मार्च कर रहे राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान. यह केंद्र सरकार की कीमतों के मुकाबले आधे से भी कम है.’’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘मित्रों' को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए.’’
₹500 में गैस सिलेंडर देने का राजस्थान की कांग्रेस सरकार का बड़ा ऐलान - केंद्र सरकार की कीमतों के आधे से भी कम दाम में।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 20, 2022
प्रधानमंत्री जी, ‘मित्रों' को मेवा खिलाना बंद कीजिए, महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा कीजिए।
बीते सोमवार को सीएम अशोक गहलोत ने की थी 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत सोमवार को घोषणा की थी कि प्रदेश में एक अप्रैल से BPL और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. उन्होंने कहा इस दौरान कहा था कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्त वर्ष से लागू करेगी.
सीएम अशोक गहलोत ने एक अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में महंगाई की मार से आमजन त्रस्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के नाम पर नाटक किया था. गैस सिलेंडर 1036 रुपये का मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगले महीने बजट पेश करुंगा. मैं ज्यादा घोषणा नहीं करना चाहता.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस दायरे में आने वाले लोगों की स्टडी करवा रहे हैं. लेकिन मैं घोषणा करता हूं कि एक अप्रैल से बीपीएल और उज्जवला योजना में आने वाले परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से देंगे. इस समय इस सिलेंडर की कीमत करीब 1040 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Udaipur News: लिव इन रिलेशन पार्टनर ने जमीन के लालच में काटी महिला की नाक, वीडियो वायरल