Rajasthan Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) प्रशासन द्वारा रेल सम्पत्ति और रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. इसमें सितंबर माह में 76 महिलाओं/बच्चों को परिजनों/एनजीओ/पुलिस तक पहुंचा कर सकुशल सुपुर्द किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में विशेष अभियान चलाया गया.
इसमें रेल सम्पत्ति, रेल यात्रियों और रेल कर्मियों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए. इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया जा रहा है, जो जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है. सितंबर माह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 29 यात्रियों को यात्री मित्र बूथ के माध्यम से सहायता प्रदान की गई. 05 यात्री को व्हील चेयर की सुविधा और 12 बीमार यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई.
रेल संपत्ति अधिनियम के तहत लगाया जुर्माना
रेल अधिनियम के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सितंबर माह के दौरान अभियान चलाकर रेल संपत्ति अधिनियम के तहत कुल 13 मामलों में 37 बाहरी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. इन पर रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये गए. बरामद सम्पत्ति का मूल्य 4 लाख 02 हजार 746 रुपये है. इसके साथ ही रेल अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कुल 1899 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज कर अभियोजित किया गया, जिनसे 3 लाख 16 हजार 575 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई. साथ ही रेल परिसर में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों पर अभियान चलाकर कुल 270 व्यक्तियों के विरुद्ध तम्बाकू एक्ट के तहत 54 हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूल की गई.
चैन पुलिंग करने वालों पर लगाया जुर्माना
साथ ही समयबद्धता अभियान के दौरान अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ सितंबर 2022 के दौरान 227 मामले दर्ज किये गए. 196 व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज कर 51 हजार 100 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई. एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के माध्यम से आपराधिक मामले में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 25.08.22 में 02 अज्ञात आरोपियों को पकड़ा गया. इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल अजमेर टॉस्क टीम द्वारा चोरी के 10 और रेलवे सुरक्षा बल टॉस्क टीम जयपुर द्वारा 19 मामलें में आरोपियों को मौके पर पकड़कर जीआरपी जयपुर और अजमेर को सुपुर्द किया गया.
सितंबर 2022 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल/उपरे ने 596 अभियानों में वाणिज्य विभाग की सहायता से 29 हजार 238 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ 36 लाख 87 हजार 473 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की. इसके साथ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल परिसरों में गंदगी फैलाने पर 140 व्यक्तियों को पकड़ गया. इन्हें रेल अधिनियम के तहत वाणिज्य विभाग/स्टेशन मास्टर के माध्यम से रसीद काट कर 21 हजार 500 रुपये रेल राजस्व में जमा करवाया गया.
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशों में रेलवे यात्रियों की संरक्षित और सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए रेल सुरक्षा बल 24X7 हमेशा तत्पर है. यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचित करें.