Rajasthan Latest News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आगरा मंडल के टूंडला-आगरा फोर्ट रेल खंड के मध्य यार्ड रिमॉडलिंग काम के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव और कुछ के ट्रिप में फेरबदल हुआ है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यह जानकारी दी.


उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 09405 साबरमती-पटना रेलसेवा 20 और 27 अगस्त को साबरमती से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बांदीकुई-बिचपुरी-आगराकैंट-उदी मोड-इटावा होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा रेलसेवा 22 अगस्त का मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी. यह परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड-आगरा कैंट-बिचपुरी-बांदीकुई होकर संचालित होगी.


मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा 22 अगस्त से राउंड ट्रिप के स्थान पर दो अलग-अलग नंबरों से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 00961 मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा 22 अगस्त से हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को मारवाड़ जंक्शन से 09.45 बजे रवाना होकर 12.45 बजे खामली घाट पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00962, खामली घाट-मारवाड जंक्शन वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा 22 अगस्त से हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को खामली घाट से 14.30 बजे रवाना होकर 17.30 बजे मारवाड जंक्शन पर आएगी. गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 6 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक 9 ट्रिप चलेगी. यह लालकुआं से हर रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी.  


इन ट्रेनों के ट्रिप में बदलाव
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा सात अक्टूबर से 02 दिसंबर तक राजकोट से हर सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 05097, टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 29 नवंबर तक 27 ट्रिप चलेगी. 


यह टनकपुर से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05098, दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 27 ट्रिप दौराई से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी. 




यह भी पढ़ें: राजस्थान में भारत बंद का कितना असर? स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, एग्जाम स्थगित, कई जगह इंटरनेट बंद