Kota News: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. कोटा होकर जाने वाली बांद्रा टर्मिनल से इज्जतनगर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 09005/09006 और मुंबई से काठगोदाम के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 09075/09076 समर स्पेशल ट्रेनों की प्रस्तावित अवधि को एक बार फिर बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिससे यात्रियों को त्योहार के इस सीजन में पहले रिजरवेशन का लाभ और भीड़ से राहत मिल सकेगी.

28 नम्बर तक बढाई अवधि
गाड़ी संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनल से इज्जतनगर के लिए प्रस्थान अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार/रविवार 09006 इज्जतनगर से बांद्रा टर्मिनल के लिए प्रस्थान अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक शनिवार/सोमवार को चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09075 मुम्बई से काठगोदाम के लिए प्रस्थान अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी. इसके साथ ही 09076 काठगोदाम से मुम्बई के लिए प्रस्थान अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. जिसका लाभ यात्रियों को त्योहारों पर मिलेगा. गाड़ी संख्या 09005 को पहले 30 सितम्बर तक चलाया जाना प्रस्तावित था जिसकी अवधि बढ़ाकर 27 नवम्बर कर दी गई है. इसी तरह गाड़ी संख्या 09006 को पहले एक अक्टूबर तक चलाया जाना प्रस्तावित था. जिसकी अवधि बढ़ाकर 28 नवम्बर कर दी गई है.


Rajasthan News: सरकारी स्कूलों में नामांकन के आधार पर मिलेगा विकास के लिए फंड, बढ़ाने होंगे एनरोलमेंट

इन स्टेशनों पर होगा स्टापेज
गाड़ी संख्या 09075 पहले 28 सितम्बर तक चलाया जाना प्रस्तावित था. जिसकी अवधि बढ़ाकर 23 नवम्बर कर दी गई है . इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09076 पहले 29 सितम्बर तक चलाया जाना प्रस्तावित था. जिसकी अवधि बढ़ाकर 24 नवम्बर कर दी गई है. गाड़ी संख्या 09005/09006 दोनों दिशाओ में कोटा मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी और बयाना स्टेशनों पर रुकेगी. गाड़ी संख्या 09075/09076 दोनों दिशाओं में कोटा मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी और भरतपुर रुकेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी पूछताछ नं 139 और आनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.


Jaipur News: गायों को लंपी वायरस से बचाने के लिए महायज्ञ, जयपुर महापौर बोलीं- संक्रमण कम नहीं होने तक रहूंगी नंगे पैर