Pushkar Fair 2023: अजमेर (Ajmer) के पुष्कर में चल रहे मेले में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. इसलिए रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए तीन नई ट्रेनों का संचालन किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेलवे प्रशासन द्वारा पुष्कर मेले के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-पुष्कर-अजमेर (3 जोड़ी) स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. ट्रेन वहां के तीन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इससे मेले में आने-जाने वाले बड़ी संख्या में लोगों को सुविधा होगी. 


अजमेर-पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल


गाड़ी संख्या 09653, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर को अजमेर से 09:30 बजे रवाना होकर 10:40 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09654, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर को पुष्कर से 11:15 बजे रवाना होकर 12:20 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में मदार जंक्शन, माकड़वाड़ी और बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर रुकेगी, जहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा और आ रहे हैं. 


गाड़ी संख्या 09655, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर को अजमेर से 13:05 बजे रवाना होकर 14:15 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09656, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर को पुष्कर से 16:00 बजे रवाना होकर 17:10 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में मदार जंक्शन, माकड़वाड़ी और बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर रुकेगी. 


गाड़ी संख्या 09657, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल 23, 25, 26 और 27 नवंबर को अजमेर से 13:05 बजे रवाना होकर 14:15 बजे पुष्कर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09658, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 23, 25, 26 और 27 नवंबर को पुष्कर से 11:15 बजे रवाना होकर 12:20 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह रेल सेवा मार्ग में मदार जंक्शन, माकड़वाड़ी और बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर रुकेगी.


हिसार-तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट का विस्तार 


रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 08 फेरों का विस्तार हुआ है. गाडी संख्या 09715/09716, हिसार-तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हिसार से दिनांक 09 दिसंबर से 27 जनवरी तक (08 ट्रिप) एवं तिरूपति से 12 दिसंबर से 30 जनवरी तक (08 ट्रिप) विस्तार किया गया है. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस-बीजेपी के घोषणापत्र में दिखी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़, जानें दोनों दलों के बड़े चुनावी वादे