Rajasthan Rain News: राजस्थान में बारिश का दूसरा दौर शुरू हो चुका है. प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बरसात हो रही है. राजधानी जयपुर समेत सीकर और भीलवाड़ा में अच्छी बारिश हुई. वहीं जयपुर में तो आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. शहर के जयपुर-सीकर मार्ग पर भारी बारिश की वजह से जलजमाव हो गया. इस जलजमाव के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यहां हुई अच्छी बरसात
इससे पहले राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के बीच पिछले दिनों कई जगह मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक 134 मिलीमीटर बारिश सिरोही के माउंट आबू में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई.
कहां कितनी बारिश?
वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. इस दौरान माउंट आबू में 13 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के अनोंद में 12 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के निथुवा तथा नागौर के डीडवाना में सात-सात सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के मांडल में छह सेंटीमीटर और सीकर के फतेहगढ़ में छह सेंटीमीटर बारिश हुई. राज्य की राजधानी जयपुर में इस दौरान छह सेंटीमीटर बारिश हुई.
इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राज्य में मानसून के मौसम में भारी बारिश का दूसरा दौर बुधवार से शुरू हुआ. विभाग ने अगले चौबीस घंटे में अलवर, झालावाड़, झुंझुनू, सीकर और चूरू समेत अनेक जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है.
ये भी पढ़ें