Rajasthan Weather: राजस्थान में बादलों की फुहार ने दोगुनी कीं होली की खुशियां, जानिए कैसा रहेगा आगे का मौसम
Weather Update: राजस्थान में बादलों की फुहार से मौसम खुशनुमा हो गया. बीते 24 घंटों में कहीं ओले तो कहीं बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा बारिश कोटा के चेचत में रिकॉर्ड की गई.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में होली पर बादलों की फुहार ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. लोग बारिश का आनंद लेने के लिए सड़कों पर निकल आए. बादलों की फुहार ने रंगों के त्योहार की खुशियां दोगुनी कर दी. मंगलवार सुबह तक कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हुई. हाथों में रंग गुलाल लेकर लोगों ने फुहार के बीच खूब मस्ती की. अचानक बरसे बदरा ने मौसम में नमी ला दी. भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली.
बीते 24 घंटों में गरज के साथ बरसे बदरा
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कोटा, बांसवाड़ा, पाली, झालावाड़ और कोटा में हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. कोटा के चेचत में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 15 मिलीमीटर, पाली के जवाई बांध में 14 मिलीमीटर, बांसवाड़ा के सज्जनगड़ में 12 मिलीमीटर, बागीदौरा में 11 मिलीमीटर और कोटा के झालावाड़ में भी 11 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, कई अन्य हिस्सों में भी 10 मिलीमीटर तक बादलों की फुहार हुई.
बादलों की फुहार से बढ़ी होली की खुशी
जयपुर मौसम केंद्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से सर्कुलेटरी सिस्टम प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के ऊपर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि 8 मार्च को भी सर्कुलेकटरी सिस्टम का असर राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में रहेगा. उसकी वजह से भरतपुर, कोटा संभाग, अजमेर और जयपुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. प्रवक्ता के मुताबिक, 9 मार्च से राजस्थान के मौसम में बदलाव की संभावना है. तापमान बढ़ने की वजह से मौसम अगले तीन-चार दिनों तक शुष्क रहेगा. बीते 24 घंटों में भारी बारिश के साथ रामगंज मंडी, सांगोद और कनवास में ओले पड़े. कोटा के अलावा बूंदी, उदयपुर, जालौर, सिरोही, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और बारमेड़ में भी ओलावष्टि हुई.