Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में फिर होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान के कई जिलों में बारिश पर ब्रेक लग गया है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, इससे तेज गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गया है. इसकी वजह से यहां पर मौसम में आद्रता बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ी अपडेट दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन का क्षेत्र अब कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है. यह वर्तमान में उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन आज भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है और जैसलमेर, कोटा से गुजर रही है.
आज इन जिलों में बरसेंगे बादल!
इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 22 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रहा है.
इससे कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और 23 जुलाई को एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आने वाले दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ क्षेत्रों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दौसा, अलवर, टोंक, झालावाड़, जयपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, बारां, पाली, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, अजमेर, बूंदी जिला शामिल है, जहां कहीं-कहीं पर तेज सतही हवा चल सकती है.
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान वज्रपात भी हो सकता है, जिससे जानमाल को खतरा हो सकता है. मौसम विभाग भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए बताया कि इससे गर्मी और उमस राहत मिलेगी.
फतेहपुर में 44 डिग्री पहुंचा पारा
प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने से गर्मी और उमस बढ़ गई थी. कल राजस्थान में अधिकतम तापमान फतेहपुर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इस दौरान प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भीलवाड़ा में शख्स की मौत का सदमा नहीं झेल पाया परिवार, कुछ घंटों बाद पत्नी और बेटे ने तोड़ा दम