Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके कारण अधिकांश जिलों में बारिश होगी. कुछ जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश तो कुछ में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है लेकिन, उसके आगे बढ़ने की गति अपेक्षाकृत कम है. राजस्थान में 10 से 15 सितंबर के बीच कई जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है.
मौसम विभाग ने जताई संभावना
मौसम विभाग की ओर से रविवार को भी कई जिले में बारिश की संभावना जताई है. कुछ दिन थमने के बाद एक बार फिर बारिश होने से किसान खुश है. इस बारिश से धान, सोयाबीन, उड़द सहित अन्य फसलों को फायदा मिलेगा. कृषि विभाग के अनुसार मानसून सीजन के दौरान अच्छी बारिश रहने से फसलों को फायदा रहता है. अगर अभी रुक-रुक कर थोड़ी बारिश हुई तो फायदा मिलेगा. तेज बारिश होने से दाना अंकुरित हो सकता है.
आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितम्बर से मानसून सक्रिय होगा. जो 15 सितंबर तक जारी रहेगा. 10 सितम्बर को जालोर, पाली, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ और डूंगरपुर में आसमान में बादल छाए रहे और बिजली चमकती रही, कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हुई. वहीं 11 सितम्बर को अजमेर, बांसवाड़ा,बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़,डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में बारिश होने की संभावना है. जबकि 12 सितंबर को बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दोसा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में बारिश की संभावना है.
वहीं 13 सितंबर को अजमेर, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दोसा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, जलौर, राजसमंद टोंक जिलों में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है वही 14 सितंबर को प्रदेश के झुंझुनूं, जोधपुर, जैसलमेर, चुरू, नागौर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर जिलों को छोड़कर सभी जगह पर बारिश में बिजली देने की संभावनाएं हैं. जबकि 15 सितंबर को मौसम खुशनुमा रहेगा हल्की बारिश की संभावना है.
लोगों को मिली गर्मी से राहत
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से थमा हुआ मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है. कई जिलों में बिजली की तेज गर्जना के साथ बारिश हुई. अचानक से मौसम में परिवर्तन के बाद लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. कई हिस्सों में करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा. इसके बाद भी रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा. बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है.
खेत पर काम करते समय आकाशीय बिजली गिरी, मौत
वहीं राजस्थान के बारां में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. किसान खेत पर कृषि कार्य कर रहा था. तभी आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. छीतरलाल (48) पुत्र कजोड़ माली बेटी प्रीति को साथ लेकर पत्नी से खेत पर कृषि कार्य करने की कहकर निकला था. फिर अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. छीतरलाल आम के पेड़ के नीचे बैठ गया. इस दौरान आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई. उधर बूंदी जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है.
Kota News: मालकिन और लीज होल्डर के विवाद में फसे बच्चे, 10 घंटे तक 25 छात्रों को बनाया गया बंधक