Jodhpur News: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौरा जारी है. जहां हाल ही में राजधानी जयपुर में बारिश की वजह से सड़कें तालाब बनती नजर आईं थी वहीं अब जोधपुर में बरसात से कुछ ऐसे ही हालात बन गए हैं. भारी बारिश के चलते शहर में जलभराव की स्थिति बन गई है. सड़कों पर कारें पानी में तैरती नजर आईं. इस बीच कलेक्टर ने शहर के स्कूलों में छुट्टी का एलान कर दिया है. साथ ही सीएम गहलोत ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है.


'सभी सावधानी बरतें'
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "जोधपुर में अचानक अधिक बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई है. कल से ही जिला कलेक्टर से स्थिति को लेकर संपर्क बना हुआ है एवं किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. अभी स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है. आमजन से निवेदन है कि हर तरह की सावधानी बरतें."


 




पानी में तैरने लगी कार
बता दें कि जोधपुर में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ है. यहां एक कार के पानी के बहाव के साथ बहने का वीडियो सामने आया है. राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: जोधपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, पानी के बहाव के साथ बह गई कार, सामने आया वीडियो


Rajasthan News: राजस्थान में अभियान चलाकर लगाए जाएंगे 5 करोड़ पौधे, 42 करोड़ की आएगी लागत