Rajasthan Rain: अजमेर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी, स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी
Rajasthan Rain News: अजमेर में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले दो दिन तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है. वहीं शहर में जलभराव की वजह से घरों में पानी घुस चुका है.
Rajasthan Rain Latest News: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से आम जनजवीन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से अजमेर में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसके अलावा राजसमंद, भीलवाड़ा और भरतपुर में भी मूसलाधार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जयपुर शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे अगर ऐसे ही भारी बारिश होती रही, तो प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ आ सकती है.
अजमेर में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले दो दिन तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है. वहीं शुक्रवार (6 सितंबर) को अजमेर में हुई मूसलाधार बारिश से दो बड़ी झीलों के साथ-साथ नदी-तालाब भी उफान पर हैं. इसके साथ ही शहर के हर गली-मोहल्लों में पानी भरने से लोग परेशान हैं.
घरों में घुसा बारिश का पानी
शहर की कई कॉलोनियां में जलभराव की वजह से घरों में पानी घुस चुका है, जिससे आम जनजवीन अस्त-व्यस्त हो गया है. अजमेर की मोती बिहार कॉलोनी में बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव को लेकर जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. अगर प्रशासन फॉयसागर और आनासागर झील के पानी की निकासी समय पर की होती तो हमें इतनी परेशानी नहीं होता.
#WATCH | Rajasthan: Severe waterlogging in parts of Jaipur City following heavy rainfall in the region.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 7, 2024
(Visuals from Nirman Nagar, Mansarovar) pic.twitter.com/MJ1MXNWyAr
वहीं जैसलमेर और जोधपुर जिले में भी जोरदार बारिश हुई. सवाई माधोपुर में डेढ़ घंटे हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जलभराव हो गया. बारिश से त्रिनेत्र गणेश मेले में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. रणथंभौर दुर्ग जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन ने गणेश धाम पर ही रोक दिया, जबकि कोटा में रातभर से बारिश का दौर जारी है. जयपुर में रात को हल्की बारिश हुई, लेकिन वैशाली नगर इलाके में शनिवार की सुबह से फिर भारी बारिश हो रही है.
(मोहम्मद रईस खान की रिपोर्ट)