Kota Rain News: राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है. अगर बात की जाए कोटा संभाग की तो यहां हो रही लगातार भारी बारिश और नदियों में जलस्तर बढ़ने के चलते हालात बिगड़ गए हैं. कई जगह जलभराव के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. संभाग के चार जिलों - कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी में स्कूल बंद हैं, जबकि बारां जिले में बचाव अभियान में मदद के लिए भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुलाया गया है.


बने बाढ़ जैसे हालात
दरअसल मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पिछले दो दिनों से जारी भारी से अति भारी बारिश के ताजा दौर से राज्‍य का कोटा संभाग सबसे अधिक प्रभावित है. कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी जिले के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश, बांधों से पानी छोड़े जाने और नदियों में पानी की आवक के कारण जलस्तर बढ़ गया है. कोटा और झालावाड़ जिले और बूंदी और बारां में कुछ इलाकों में कल बाढ़ जैसे हालात हो गए थे.


 






NDRF और SDRF ने संभाला मोर्चा
जानकारी के मुताबिक बारां जिले में सोमवार रात पार्वती और परवन नदी में जलस्तर बढ़ गया, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया. आवासीय कॉलोनियों और गांवों में पानी घुस गया. बारां के जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि खुरई इलाके में करीब 10 लोग फंसे हुए हैं. वे पानी से घिरे हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए जयपुर में आपदा प्रबंधन और राहत विभाग को हेलीकॉप्टर से मदद की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जिले के अन्य स्थानों से लोगों को निकाला जा रहा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.


मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों के दौरान राज्‍य में सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के डग में 29 सेंटीमीटर दर्ज की गई. इसके अलावा अरनोद (प्रतापगढ़) में 26 सेंटीमीटर, पिडावा (झालावाड़) में 23 सेंटीमीटर, बकानी (झालावाड़) में 23 सेंटीमीटर, पचपहाड़ एवं गंगधर (झालावाड़) में 17-17 सेंटीमीटर बारिश हुई. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कई अन्य इलाकों में 13 सेंटीमीटर तक बारिश हुई. मौसम विभाग ने मंगलवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश और भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.


ये भी पढ़ें


Bundi News: बूंदी में दूसरे दिन भी बाढ़-बारिश से कॉलोनियां जलमग्न, लोगों के घरों में नहीं बना खाना


Udaipur Rain Update: उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी, माही बजाज डैम के सभी गेट खुले, निकाला जा रहा है इतना पानी