Kota News: कोटा, बूंदी (Bundi) और बारां (Baran) में 24 घंटे में अलग-अलग घटनाओं में सात लोग नदियों के बाढ़ के पानी में बह गए. उनमें से दो को बचा लिया गया. मंगलवार को दो शव बरामद किए गए, जबकि दो अन्य की तलाश की जानी बाकी है.


तलाशी अभियान जारी है


कवाई थाना के एसएचओ ने बताया कि खेड़ी शेखापुर निवासी एकराम (20) सोमवार को गांव में अपने दो दोस्तों के साथ ओवरफ्लो हो रहे पानी के पार जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने दो युवकों को बचा लिया. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के द्वारा तलाशी अभियान जारी है, हालांकि अभी तक शव नहीं मिला है. इसी तरह बारां के निवासी प्रेमनारायण सुमन (35) का शव उनके गांव के पास से बरामद किया गया. अंता सर्कल के डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने कहा कि सोमवार को अपने घर के रास्ते में बाढ़ की चपेट में आ जाने के दौरान सुमन पानी में बह गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.


इसी तरह, बूंदी के निवासी सत्यनारायण प्रजापत (50) बाढ़ वाले एनीकट में गिर गया और गहरे पानी में बह गया. वह अपने गांव के पास मवेशियों के लिए चारा इकट्ठा करने जा रहा था. उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है. एक अन्य मामले में कुदीप चौहान की तलाश की जा रही है. वहीं झालावाड़ के दुग कस्बे में मंगलवार को बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये.


यह भी पढ़ेंः


Ajmer News: राजस्थान में बच्चों के लिए 20 बाल मित्र थाने, अजमेर में 2 थानों का उद्घाटन


Udaipur Rain: उदयपुर में बारिश ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, रातभर स्कूल में फंसे रहे बच्चे, SDRF ने नाव से किया रेस्क्यू