Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश से बुरे हालात हैं. जयपुर, जोधपुर, कोटा, बूंदी समेत भीलवाड़ा में सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं. यहां जलभराव से गाड़ियां पानी के साथ बहती नजर आईं. साथ ही कई यातायात बेहद प्रभावित हुआ. 


रोडवेज की बस में भरा पानी
अगर भीलवाड़ा की बात करें तो शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया. इससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां एक जगह रोडवेज की बस में पानी भर गया. हालांकि बस में फंसे यात्रियों को बचा लिया गया.


 




बूंदी में भी जमकर हुई बरसात
इसके अलावा प्रदेश के बूंदी में भी लगातार बरसात होने से तालेड़ा नदी में उफान आने से अकतासा पुलिया पर 2-3 फीट पानी देखा गया. यहां एक युवक पानी के सैलाब में फंस गया. इसके बाद बचाव अभियान चलाकर युवक को ग्रामीणों और पुलिस ने बचा लिया. बूंदी के निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें


Jodhpur Heavy Rain: जोधपुर में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी, सीएम गहलोत ने लोगों से की ये अपील


Jodhpur News: जोधपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, पानी के बहाव के साथ बह गई कार, सामने आया वीडियो