एक्सप्लोरर
Advertisement
Bundi News: बूंदी में बारिश से नदी उफान पर, दो लोग बहे, इतने घंटे के बाद मिली लाश
Rajasthan News: गेंडोली थाना क्षेत्र की कुरेल नदी पार करते समय युवक अनिल मीणा और तालेड़ा क्षेत्र में बरधा बांध की पुलिया से निकलने के दौरान बूंदी निवासी सत्यनारायण बोयत तेज बहाव में बह गया था.
Rajasthan Rain: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) में कुछ घंटों की बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. ऐसे में इन नदी-नालों को पार करते समय जिले के दो अलग-अलग जगहों पर 2 लोग पानी में बह गए, जिन्हें घंटों के रेस्क्यू अभियान चलाकर बाहर निकाला जा सका. जिले के गेंडोली और तालेड़ा थाना क्षेत्रों में बारिश जनित हादसों में जान गंवाने वाले दो युवकों के शव घटनास्थल से कुछ दूर ही पाए गए. 12 घंटे से शुरू हुआ सिविल डिफेंस और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन दोनों शव मिलने के बाद समाप्त हुआ. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है.
गौरतलब है कि गेंडोली थाना क्षेत्र की कुरेल नदी पार करते समय युवक अनिल मीणा और तालेड़ा क्षेत्र में बरधा बांध की पुलिया से निकलने के दौरान बूंदी निवासी सत्यनारायण बोयत तेज बहाव में बह गया था. पुलिस और सिविल डिफेंस के जवानों के साथ गोताखोरों की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, हालांकि रात होने से ऑपरेशन रोक दिया गया. सुबह एक बार फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया. दोनों जगह जारी ऑपरेशन पर जिले के आला अधिकारी नजर रखे हुए थे.
30 घंटे बाद घटनास्थल से इतनी दूरी पर मिला शव
पुलिस ने बताया कि कुरेल नदी में शनिवार को पानी में बहे 24 साल के युवक अनिल मीणा का शव लगभग 30 घंटे बाद घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर नदी के घुमाव पर मिला. शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस और परिजनों में बहस की खबर भी सामने आई है. उसके बाद पुलिस शव को लेकर बूंदी जिला अस्पताल पहुंची, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंपा गया. इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: Moov, Fair& Lovely के ट्यूब्स में छिपाकर तस्करी कर रहा था सोने की छड़, कस्टम अधिकारियों ने यूं पकड़ा
डीएम ने इस बात पर जताई नाराजगी
कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त पुलिया को देख नाराजगी जताते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुलिया की मरम्मत के निर्देश दिए. दूसरी तरफ तालेड़ा थाना क्षेत्र के बरधा बांध पर पुलिया पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहे 50 साल सत्यनारायण बोयत का घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर केनाल के पास शव मिल गया. यहां भी पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. करीब 12 घंटे से अधिक समय से शव की तलाश जारी थी. रविवार को रात होने से ऑपरेशन रोक दिया गया था. अगले दिन रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला.
बरधा डैम पर पहुंचे 20 हजार से अधिक सैलानी
इसके बाद तालेड़ा पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस बीच प्रदेश में सबसे लंबी दूधिया फॉल के लिए विख्यात हाड़ौती का गोवा बरधा डैम पर 20 हजार से अधिक सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचे. 200 साल पहले अंग्रेजों के शासन के दौरान ब्रिटिश गवर्नर रॉबर्टसन ने बनाए बरधा डैम की तलहटी में चट्टानों के बीच सैकड़ों परिवारों ने महिलाओं और बच्चों के साथ बैठकर पिकनिक मनाई. वहीं डैम के ऊपरी इलाके में गोवा बीच की तर्ज पर सैलानियों ने जल क्रीड़ा कर दिन भर आनंद उठाया. मानसून के दौरान पिकनिक स्थलों पर भीड़ रहने वाली है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement