Rajasthan Rain News:  राजस्थान में किसानों पर मौसम की दोहरी मार पड़ी है. पहले शीतलहर और अब बारिश के साथ ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी है. इससे बड़े स्तर पर फसलों के नष्ट होने का अनुमान है. बीजेपी ने सरकार से सही गिरदावरी कराने की मांग की है, जिससे किसानों को राहत मिल सके. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने कहा कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है और सब्जियां भी खराब हुई हैं.


सतीश पूनियां ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि निश्चित समय सीमा में किसानों को जल्द मुआवजा राशि मिले, जिससे किसानों को इस संकट की घड़ी में संबल मिल सके. पिछले दिनों शीतलहर से प्रदेश के जिन जिलों में फसलों को नुकसान हुआ, वहां भी किसानों को राज्य सरकार मुआवजा राशि सुनिश्चित करें.


जीरो मिलने की उम्मीद


बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि पिछले दो दिन से बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो चुकी है. पहले शीतलहर के चलते ही सरसों, गेहूं और चना की पूरी फसल खराब हो गई थी. हालांकि, सरकार ने गिरदावरी कराने के निर्देश जरूर दिए लेकिन अधिकारियों को वास्तविकता के आकलन का निर्देश नहीं दिए. सरकारी नुमाइंदे जो गिरदावरी का आकलन कर रहे हैं, वो 25 से 30 प्रतिशत खराब बता रहे हैं. इससे राज्य के किसानों को जीरो मुआवजा मिलने की उम्मीद बनने लगी है. राम लाल शर्मा ने कहा इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सदन में सरकार को झुकाने का काम करेगी.


कुछ ऐसा रहा मौसम


राजस्थान में हो रही लगातार बारिश से मौसम में उतार-चढ़ाव है के चलते मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट किया है. जयपुर, दौसा, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, करौली, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान दौसा, भरतपुर, टोंक,जयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावना है. 


ये भी पढ़ें :-Rajasthan News: उदयपुर में बारिश और ओलों से फसलों को हुआ भारी नुकसान,किसान यहां दें खराब हुई फसलों की जानकारी