Rajasthan News: राजस्थान में मौसम विभाग द्वारा दी गई भारी बारिश की चेतावनी उदयपुर के लिए सटीक बैठी है. यहां सोमवार रात 11 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार तक भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कैचमेंट यानी पहाड़ी क्षेत्र में हो रही तेज बारिश से शहरी क्षेत्र के जलाशयों में पानी की भारी आवक बनी हुई है. इधर रेस्क्यू के लिए आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस की टीमें तैनात कर दी गई है. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू भी कर दिए गए हैं.
दो दिन से लापता युवक की तलाश जारी
दरअसल, डबोक एयरपोर्ट से महज 2 किलोमीटर नांदवेल के पास ऑडी गांव के दो युवक सोमवार रात को बाइक से अपने घर जा रहा रहे थे. पुलिया पर पानी होने के कारण दोनों बह गए. मंगलवार को सिविल डिफेंस की टीम ने दिनभर रेस्क्यू कर शाम 4 बजे एक युवक को नदी से निकाला लेकिन दूसरा युवक नहीं मिला. अब उसी युवक की तलाश के लिए आर्मी को तैनात किया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी शुरू हुआ है.
Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश से खराब हो गई फसल तो इस नंबर पर दें सूचना, जल्द होगी भरपाई
साल भर पीने के पानी की हुई व्यवस्था
उदयपुर में दो दिन की हुई बारिश में 4 इंच रिकॉर्ड की गई है. इससे पहले भी बारिश हुई है. इससे शहर के जलाशय तो भर चुके हैं और अब उदयपुर का सबसे बड़ा डेम देवास भी लबालब हो चुका है. इसके गेट कभी भी खुल सकते हैं. इससे शहर को पानी देने वाली पिछोला झील में आएगा और शहर में तेज बहाव से बहेगा. देवास तब काम आता है जब पिछोला में पीने का पानी कम हो जाता है. फिर देवास से गर्मियों में पिछोला झील को भरा जाता है. इससे अब उदयपुर में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं आएगी.
In Pics: राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो इन लजीज डिश को जरूर करें ट्राई, कभी नहीं भूलेंगे स्वाद