राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, CM भजनलाल ने दिए ये निर्देश
Rajasthan Rains: मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा जिलों के जिलाधिकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी का ऐलान किया है.
Rajasthan Rains: राजस्थान में बारिश से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में करीब 15 लोगों की जान चली गई है. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा राजधानी जयपुर समेत आज (सोमवार) को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है.
बारिश को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव और त्वरित राहत पहुंचाने और बचाव-राहत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव व राहत कार्य को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे एवं जलभराव क्षेत्रों का दौरा कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करे. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में पानी, बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं की शीघ्र बहाली के निर्देश दिए.
इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
वहीं राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा जिलों के जिलाधिकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी का ऐलान किया है.
बता दें कि राज्य में रविवार को जयपुर समेत पांच जिलों अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा में भारी बारिश दर्ज की गई. करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. राजधानी जयपुर में दिनभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा. इसके अलावा जयपुर में आज भी सुबह से लगातार कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है.
कानोता में बहे पांच युवक
उधर, जयपुर में पिकनिक मनाने आए पांच युवक रविवार को कानोता बांध में बह गए. पुलिस सहायक उपायुक्त मुकेश चौधरी ने बताया कि छह युवक कानोता बांध के पास पिकनिक मनाने आए थे. सभी नहाने के लिए पानी में उतरे और उनमें से पांच पानी में बह गए .जबकि एक युवक बच गया.
ये भी पढ़ें
एक दोस्त का फिसला पैर, बाकी बचाने भागे, कानोता बांध में बह गए पांच युवक