Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के बारां जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र में भारी बारिश होने से जलभराव के बाद हालत बिगड़े गए है. यहां पुलिस थाना परिसर में भी दो-दो फिट से अधिक पानी भर गया है. जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को रिकोर्ड बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. थाना परिसर में मालखाना, लॉकर रूम, ऑफिस ग्राउंड सब जगह पानी भर गया है. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी बारिश ने आम जनजीवन को परेशानी में डाल दिया है.


थाने में घुसा बारिश का पानी


राजस्थान के बारां में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से हालात इस कदर बिगड़े हैं कि छीपाबड़ौद पुलिस थाने के भीतर घुटने तक पानी घुस गया. आलम ये था कि पूरा थाना जलमग्न हो गया. एक तरफ जहां पुलिसकर्मी रिकार्ड के दस्तावेज बचाने के लिए जद्दोजहद करते दिखे, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग पानी में ही कुर्सी लगाकर ड्यूटी देते भी नजर आए. वही कस्बें में भी जलभराव होने से दुकानदारों ने दुकानें खाली कर दी हैं. साथ ही आम लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. आने-जाने वाले सभी रास्तों पर जलभराव हो गया है.



Rajasthan Weather News: राजस्थान के कई जिलों में हो रही झमाझम, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट


तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर


बारां जिले में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इसकी वजह से कई रास्ते बंद हो गये है. तो कई गांव कस्बें टापू बन गये हैं. वहीं जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र में जलभराव होने से हालत बिगड़े हुए हैं. थानाधिकारी रविन्द्र सिंह का कहना है कि छीपाबडौद थाना परिसर में पानी भरा होने से पुलिसकर्मियों परेशान है. मालखाना, लॉकर रूम, ऑफिस ग्राउंड सब जगह पानी भरा हुआ है. थाना परिसर से पानी निकालना और रिकार्ड़ सुरक्षित करना पुलिस जवानों के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं थानें में हिरासत में लिए मुल्जिमों को रखने में भी परेशानी आ रही है.


Kota News: गैंगस्टर शिवराज सिंह को कोर्ट में किया गया पेश, भेजा गया एक दिन के रिमांड पर