Rajasthan News: आगामी 18 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI) के चुनाव होने हैं. इसके लिए मुंबई में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस (Congress)  नेता राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने नामांकन दाखिल किया. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) उनके प्रस्तावक बने. इस दौरान सचिव पद के उम्मीदवार जय शाह (Jai Shah) भी मौजूद रहे. वैभव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र हैं.


वैभव गहलोत भी करेंगे मतदान
एनुअल जरनल मीटिंग (AGM) में 18 अक्टूबर को पदाधिकारियों के चुनाव में हिस्सा लेने के लिए सभी यूनिट्स ने अपने-अपने प्रतिनिधि चुने हैं. चुनाव में राजस्थान से वैभव गहलोत भी मतदान करेंगे. इनके अलावा दिल्ली से रोहन जेटली, हैदराबाद से मोहम्मद अजहरुद्दीन, झारखंड से देबाशीष चक्रवर्ती समेत अन्य प्रतिनिधि वोट देंगे.


नामांकन के बाद शुक्ला ने कही ये बात
राजीव शुक्ला ने कहा, "रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष पद के लिए और उन्होंने खुद उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. सचिव के लिए जय शाह, कोषाध्यक्ष के लिए आशीष शेलार और देवजीत सैकिया ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. अभिषेक डालमिया भी परिषद का हिस्सा होंगे. खैरुल जमाल मजूमदार शीर्ष परिषद का हिस्सा होंगे. अभी तक इन सभी पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया है और वह निर्विरोध हैं.


IPL चेयरमैन बनना चाहते थे शुक्ला
वर्तमान में बृजेश पटेल IPL चेयरमैन हैं. वह इस नवंबर में 70 साल के हो जाएंगे. नियमों के मुताबिक, इतनी उम्र का व्यक्ति IPL चेयरमैन पद पर कार्यरत नहीं रह सकता. ऐसे में राजीव शुक्ला इस पद पर काबिज होना चाहते थे लेकिन उन्हें एक बार फिर उपाध्यक्ष पद से ही संतोष करना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरी समय में BCCI और BJP ने अरुण धूमल को इस पद के लिए आगे करने की योजना बनाई. इसी तरह महाराष्ट्र के बीजेपी नेता आशीष शेलार की एंट्री भी चौंकाने वाली रही है.


आज फार्म भरने की लास्ट डेट
आशीष शेलार सोमवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भी दाखिल कर चुके थे लेकिन एक दिन के अंदर काफी कुछ बदला और अब आशीष ने BCCI कोषाध्यक्ष के लिए दावेदारी की है. बुधवार को फार्म भरने की अंतिम तारीख है. गुरुवार 13 अक्टूबर को आवेदन की जांच की जाएगी. 14 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 15 अक्टूबर को सही नामांकन करने वालों की लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद 18 अक्टूबर को चुनाव होंगे.



इसे भी पढ़ें:


Rajasthan News: गृह मंत्री अमित शाह के पर्सनल सिक्योरिटी टीम में शामिल अलवर के सुनील यादव की सड़क हादसे में मौत


Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी चरम पर, बारां में पूनिया के दौरे से वसुंधरा गुट की दूरी