Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मेवाड़ वागड़ की चार लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. वोटिंग से पहले मेवाड़ की 3 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के लिए परेशानी बढ़ सकती है.


राजपूत संगठनों ने मेवाड़ में बीजेपी से नाराजगी जताई है. राजपूत संगठन कई दिनों से विरोध में उतरे हुए हैं. राजपूतों के फैसले से सियासी हलचल बढ़ गयी है. राजपूत करणी सेना, श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, क्षत्रिय युवा महासभा समेत अन्य संगठनों ने नाराजगी जताई है.


इन सीटों पर निर्णायक भूमिका में राजपूत


आपको बता दें कि उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ राजपूत बाहुल्य सीटें है. बांसवाड़ा को शामिल करने पर चारों जिलों के करीब 15 लाख वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. राजपूत संगठनों ने अब बीजेपी के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह झाला ने कहा कि बीजेपी कुचलने का काम कर रही है. 


क्यों है बीजेपी से नाराजगी


राजपूत गुजरात के राजकोट लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला की बयानबाजी से नाराज हैं. नाराजगी की वजह में क्षत्राणियों के संबंध में गलत टिप्पणी के आरोप लगाए गए हैं. राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देना, बृज भूषण सिंह का टिकट काटना, चित्तौड़गढ़ में राजपूत महिला से दुर्व्यवहार, चुनावी समय में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ वारंट  है.


Rajasthan Lok Sabha Election: 'पहले चरण के मतदान में बैकफुट पर आ गई है बीजेपी...', जानें और क्या बोले सचिन पायलट?