Rajsamand Crime News: राजसमन्द जिले के केलवा थाना क्षेत्र के तासोल स्थित छापरखेड़ी में 27 दिसबंर की शाम सात बजे बजरी व्यवसायी के बेटे पर फायरिंग करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चौकानें वाली बात यह है कि इसमें एक आरोपी ने एक तरफा प्यार को लेकर अपनी प्रेमिका के मंगेतर को रास्ते से हटाने के लिए फायरिंग करवाई थी. इसके लिए दो युवकों को चुना था. जिन्हें शहर में कपड़ों की दुकान लगाने की सुपारी दी थी. दोनों युवकों ने फायरिंग भी की जो बजरी व्यवसायी के कान के पीछे लगी जिसे ऑपेरशन कर निकाला गया.

ऐसे हुई घटना
घटना के संबंध में केलवा थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि बजरी व्यवसाई के बेटे अरविंद प्रजापत पर फायर करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में भुंडल केलवा निवासी प्रकाश के 24 वर्षीय पुत्र शंकरलाल गायरी, पाखंड वाला का कुंआ नाथद्वारा निवासी विक्रमसिंह के 23 वर्षीय पुत्र निर्भयसिंह चुण्डावत और कालुसिंह के 22 वर्षीय पुत्र अभयसिंह चुण्डावत ने बजरी व्यवसाई के बेटे अरविंद प्रजापत शामिल हैं. आरोपियों में प्रकाश गायरी ने साथी विक्रमसिंह और कालुसिंह से मिलकर घटना के दो-तीन दिन पुर्व रैकी करते हुए अरविंद प्रजापत की पहचान कर मकान एकांत में होने से स्थान चिन्हित किया. फायर करने के लिए षड़यंत्रकर्ता प्रकाश गायरी ने अवैध पिस्टल और कारतुस उपलब्ध करवाए. पुर्व रैकी के अनुसार विक्रमसिंह व कालुसिंह ने पिस्टल व कारतुस से षड़यंत्र अनुसार अरविंद के मकान के बाहर आए एवं मकान के बाहर घंटी बजाई. घंटी की आवाज से अरविंद प्रजापत जैसे ही मकान से बाहर आया तो बातों में उलझाते हुए मौका पाकर पिस्टल से कनपटी के पास फायर कर फरार हो गए.

प्रेमी पर कराई फायरिंग
साजिश रचने वाले प्रकाश गाडरी ने फायर के आरोपी विक्रम और कालुसिंह को कपड़े की दुकान लगवाने के लिए जितना भी खर्चा आएगा उसे देने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद वे अरविंद पर फायर करने के लिए तैयार हुए. स्वंय की कपड़ों की दुकान के लिए तैयार होने पर वारदात का इंतजाम दिया हैं. भंडल निवासी प्रकाश गायरी के एक तरफा प्यार के चलते अरविंद प्रजापत को रास्ते से हटाने के लिए विक्रम व कालुसिंह को सुपारी देकर फायर करवाया. प्रकाश गायरी के केलवा बस स्टेंड में मोबाइल की दुकान थी. उसके बाद पांच साल पुर्व मोबाइल की दुकान को बंद कर दिया. उसके बाद एक तरफा प्यार के चलते अरविंद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. घायल अरविंद प्रजापत उदयपुर में कालेज में पढ़ाई करता है और 18 फरवरी को अरविंद की शादी थी. जिसके चलते अरविंद की मंगेतर का एक तरफा प्यार का प्रेमी अरविंद को रास्ते से हटाने की सोचकर दो बदमाशों से फायर करवाया.


ये भी पढ़ें-


Corona Vaccination in Rajasthan: राजस्थान में कितने लोगों का हो चुका है पूरी तरह टीकाकरण और कितनों को मिली है केवल खुराक, आंकड़ों से जानिए यहां


Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, एक हफ्ते में आया जबरदस्त उछाल, जानें आंकड़े