(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajsamand News: राजसमन्द में हिस्ट्रीशीटरों की खैर नहीं! SP सुधीर चौधरी ने अवैध संपत्तियां सीज करने के दिए निर्देश
राजसमन्द SP सुधीर चौधरी ने कहा थानाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि जिले में 122 हिस्ट्रीशीटरों की संपत्तियों का लेखा-जोखा देखा जाए, जैसे ही अवैध तरीके से कमाई हुई संपतियां दिखेगी उसे सीज कर दी जाए.
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद संभाग के ही राजसमन्द (Rajsamand) एसपी सुधीर चौधरी एक पहल शुरू करने जा रहे हैं. यहां के 122 हिस्ट्रीशीटरों की संपत्तियां जब्त होगी. इसके लिए सभी थानाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. सभी हिस्ट्रीशीटरों की संपत्तियों का लेखा-जोखा देखना पुलिस ने शुरू कर दिया है. जैसे ही उसमें अवैध तरीके से कमाई हुई संपतियां दिखेगी उसे सीज कर दी जाएगी. उदयपुर संभाग में जमीन, रिसॉर्ट और माइंस का चलन है. बड़े आदमी इन्हीं तीन एरिया में इन्वेस्ट करते हैं, क्योंकि यहां पहाड़ियां होने के कारण जमीनें कम है.
हिस्ट्रीशीटर यहां फिरौती मांगना, धमकाकर जमीन छीनना, फर्जी रजिस्ट्रियां करना आदि काम करते है और जमीन हड़प लेते हैं. जानकारों का मानना है कि पुलिस अगर यह कदम सख्ती से उठाएगी तो इसका इम्पैक्ट अच्छा जाएगा. हिस्ट्रीशीटरों की कमर टूटेगी क्योंकि वह अवैध कमाई इन्हीं क्षेत्रों में लगाते हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते में राजसमन्द पुलिस ने उदयपुर के दो हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा था . उस समय दोनों हिस्ट्रीशीटर मार्बल व्यवसायी का अपहरण कर जा रहे थे और 35 लाख की फिरौती मांगी थी. इसके बाद से यह पहल शुरू की गई.
जानिए एसपी ने क्या कहा
एसपी सुधीर चौधरी का कहना है कि थानाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि जिले में 194 हिस्ट्रीशीटरों में मुख्य रूप से सक्रिय 122 एचएस है. इनके खिलाफ अभियान चलाकर इनके जबरन वसूली किए गए संपत्ति जैसे सरकारी जमीनों पर कब्जा, फार्म हाउस पर कब्जा, भवन निर्माण सहित मार्बल व्यवसायियों से फिरौती मांगने और नहीं देने पर माइंसों पर कब्जा करने सहित अन्य प्रकार की संपत्ति का वितरण एकत्रित करें. ताकि इस संपत्ति को सीज करने सहित अतिक्रमण की करवाई की जाएगी. वहीं अवैध तरीके से हथियारों की सप्लाई करने और बेचने या रखने पर भी तलाशी लेकर कार्रवाई की जाएगी.