Rajasthan Rajya Sabha Election 2024: देश के नौ राज्यों की 12 रिक्त राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को उपचुनाव होगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की दस सीट खाली हो गई थीं. वहीं राजस्थान की भी एक सीट पर उपचुनाव होना है. 


दरअसल, राजस्थान से राज्यसभा के सांसद और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के लोकसभा जीतने के बाद ये सीट खाली हुई है. वहीं इस सीट का कार्यकाल 21 जून 2026 तक है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.


बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं. इन दस सीटों में से फिलहाल चार पर बीजेपी और पांच ही पर कांग्रेस का कब्जा है. लेकिन इस उपचुनाव में ये तय माना जा रहा है कि ये खाली हुई सीट बीजेपी के पास जा सकती है. इसके बाद राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के पांच-पांच सांसद हो जाएंगे.


राजस्थान में बीजेपी की तरफ से घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया राज्यसभा के सांसद हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, नीरज डांगी और प्रमोद कुमार राज्यसभा के सांसद हैं.


निर्वाचन आयोग के मुताबिक 14 अगस्त को उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा. 21 अगस्त को नॉमिनेशन की लास्ट डेट होगी. 22 अगस्त को स्क्रूटनी की जाएगी और इसी दिन नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी. इसके साथ ही तीन सितंबर को राज्यसभा का उपचुनाव होगा और इसी दिन शाम पांच बजे वोटों की गिनती होगी.


ये भी पढ़ें


'ये दुर्भाग्यपूर्ण है, हम उम्मीद करते हैं कि...', विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर बोले सचिन पायलट