Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं इस दौरान तीन वोटों की गफ़लत का मामला सामने आया है. दरअसल धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने गलती से अपना वोट बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को दे दिया है. ऐसे में बीजेपी का ये वोट खारिज हो सकता है. वहीं बीजेपी भी कह रही है कि शोभा रानी के वोट में गड़बड़ी हो गई है. बता दें कि शोभा रानी के पति बीएल कुशवाहा इस वक्त जेल में बंद है.
बीजेपी के ये दो वोट भी खारिज हो सकते हैं
इधर बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी के वोट में भी गड़बड़ हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें निर्दलीय सुभाष चंद्रा को वोट डालना था लेकिन उन्होंने घनश्याम तिवारी को अपना वोट दे दिय़ा है. वहीं बांसवाड़ा के गढ़ी से बीजेपी विधायक कैलाश चंद मीणा से भी वोट डालने में गलती हुई है. उनका वोट भी खारिज हो सकता है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा का दावा है कि कैलाश चंद मीणा ने पोलिंग एजेंट को दिखाकर अपना वोट डाला है. इस मामले में अब सीसीटीवी और निर्वाचन आयोग की वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर ही फैसला होगा.
शुक्रवार सुबह से जारी है मतदान
बता दें राजस्थान की 4 राज्यसभा की सीटों के उम्मीदवारों के लिए आज विधानसभा में वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हुई थी जो 4 बजे तक चलेगी. मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही पहला वोट सीएम अशोक गहलोत ने डाला था. सीएम के बाद बसपा से कांग्रेस में आए विधायक व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मतदान किया. दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को एरर फ्री वोटिंग के लिए हिदायतें दी हैं. उधर, बगावत और हॉर्स ट्रेडिंग के डर से पहली बार राज्यसभा चुनाव में नेट बंद कर दिया गया.
सीएम अशोक गहलोत खुद बने हैं पोलिंग एजेंट
गौरतलब है कि इस बार सीएम अशोक गहलोत खुद पोलिंग एजेंट बने हैं, इसलिए हर कांग्रेस विधायक वोट देने के बाद सीएम को बैलेट दिखाएंगे. कांग्रेस के 108 विधायक सीएम गहलोत को वोट दिखाएंगे. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीएम गहलोत के रिलीविंग पोलिंग एजेंट बने हैं, ऐसे में ये दोनों नेता ही वोट देखेंगे विधानसभा में वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हुई. यह 4 बजे तक चलेगी. राज्यसभा की पूरी वोटिंग और काउंटिंग के दौरान सीएम अशोक गहलोत खुद मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें