Rajasthan News: राजस्थान के राज्यसभा की तीन सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इस जीत पर राज्य के सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री ने इस जीत को 'लोकतंत्र की जीत' करार दिया. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को बधाई दी. सीएम ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी करेंगे.
अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, "राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों श्री प्रमोद तिवारी, श्री मुकुल वासनिक एवं श्री रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे."
Banswara News: बैरक में किया छेद, जेल की दीवार फांदी और फिल्मी अंदाज में भाग गए तीन बंदी
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है. परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.''
किसे कितने वोट मिले?
रणदीप सुरजेवाला को मिले 43 वोट मिले. वहीं, मुकुल वासनिक को 42 वोट मिले. वासनिक के खाते का एक वोट रिजेक्ट हो गया. घनश्याम तिवाड़ी को 43 वोट मिले. प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को 30 वोट मिले.
Kota News: बीजेपी विधायक चन्द्रकांता मेघवाल को कोर्ट से राहत, 13 जून तक गिरफ्तारी पर रोक