(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान में राज्यसभा के लिए BJP का उम्मीदवार कौन? रवनीत बिट्टू की भी चर्चा, कांग्रेस बढ़ा सकती है टेंशन
Rajya Sabha Election 2024: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस भी उम्मीदवार उतार सकती है. केसी वेणुगोपाल के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद राज्य में सीट खाली हुई है.
Rajasthan Rajya Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा की एक सीट को लेकर हलचल शुरू हो गई है. दरअसल, राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे केसी वेणुगोपाल केरल से लोकसभा चुनाव जीते हैं, ऐसे में राजस्थान की 10 में से एक सीट खाली हो गई है. उस सीट पर अब किसे भेजा जाएगा, इसे लेकर मंथन हो रहा है. बीजेपी से अभी कुल चार राज्यसभा सदस्य हैं. जिनमें एक भी जाट या क्षत्रिय नहीं है.
इसलिए यहां से इन दोनों जातियों में से एक को साधा जा सकता है. हालांकि, किसी दूसरे राज्य के नेता की भी एंट्री हो सकती है. पंजाब से केंद्रीय मंत्री बनने वाले रवनीत सिंह बिट्टू को भी यहां से बीजेपी भेज सकती है. हनुमानागढ़ और श्रीगंगानगर जिलों तक एक बड़ा संदेश देने की तैयारी है. वहीं कांग्रेस किसी केंद्रीय नेता को प्रत्याशी बना सकती है. हालांकि, कांग्रेस अभी यहां चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है. संख्याबल के हिसाब से बीजेपी मजबूत है.
जातियों को साधने की तैयारी
राजस्थान की खाली होने वाली इस सीट का कार्यकाल 21 जून 2026 तक है. मतलब, मात्र दो साल का कार्यकाल है. इसलिए यहां से किसी मजबूत नेता को ही आगे भेजा जायेगा. बीजेपी में कई चेहरे हैं. ओम प्रकाश माथुर, डॉ सतीश पूनियां, राजेंद्र राठौड़ जैसे कई नाम इसमें शामिल है.
पिछली बार दो राज्यसभा की सीटों पर बीजेपी ने एससी और ओबीसी को भेजा है. इसके बाद 2026 में तीन सीटों पर होने वाले चुनाव पर कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. कांग्रेस भी किसी ओबीसी, एससी को मैदान में उतार सकती है. मगर, अभी सिर्फ मंथन चल रहा है. किसी के नाम पर कोई सहमति नहीं बनी है.
राजस्थान के राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल
कांग्रेस से सोनिया गांधी का 3 अप्रैल 2030, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला का 4 जुलाई 2028, कांग्रेस के मुकुल वासनिक 4 जुलाई 2028, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी 4 जुलाई 2028, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल 21 जून 2026 , कांग्रेस के नीरज डांगी 21 जून 2026, बीजेपी के मदन राठौड़ 3 अप्रैल 2030, बीजेपी के चुन्नीलाल गरासिया 3 अप्रैल 2030, बीजेपी के घनश्याम तिवारी 4 जुलाई 2028, बीजेपी के राजेंद्र गहलोत 21 जून 2026 तक का कार्यकाल है.
Rajasthan: दाल की कीमतों ने तोड़ी आम आदमी की कमर, चुनाव होते ही दामों में भारी उछाल