(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election 2024: राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए होगी वोटिंग, किस-किस नेता का टर्म हो रहा है पूरा?
Rajasthan Rajya Sabha Election 2024: राजस्थान से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वर्तमान में भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की सीटों पर वोटिंग होगी.
Rajasthan Rajya Sabha Election Date: चुनाव आयोग की तरफ से आज राज्यसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. देश के 15 राज्यों की कुल 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं राजस्थान की भी तीन सीटों पर चुनाव किया जाएगा. राज्यसभा की इन सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान किया जाएगा. बता दें कि राजस्थान से राज्यसभा की दस सीटे हैं, जिनमें से छह कांग्रेस के पास तो चार बीजेपी के पास हैं.
दरअसल, राजस्थान से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वर्तमान में भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की सीटों पर वोटिंग होगी. राज्यसभा की इन तीनों सीटों पर इस साल तीन अप्रैल को कार्यकाल पूरा हो रहा है. किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान सवाई माधौपुर से जीत दर्ज की थी. वहीं विधायक बनने के बाद उन्होंने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब इस पर मतदान होने जा रहा है.
राजस्थान के अलावा इन राज्यों में भी होगी वोटिंग
राजस्थान के अलावा 14 अन्य राज्यों में भी सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. इनमें उत्तर प्रदेश में 10, बिहार में छह, पश्चिम बंगाल में पांच, छत्तीसगढ़ में एक आंध्र प्रदेश में तीन, हिमाचल प्रदेश में एक, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में तीन और मध्य प्रदेश में पांच सीटों पर मतदान होगा.
27 फरवरी को होगी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव को लेकर आठ फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगी, जबकि 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 16 फरवरी को नामांकन स्क्रूटनी होगी. वहीं 20 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा और 27 फरवरी को मतदान होगा. मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. वहीं 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें