Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान में अशोक गहलोत ने बचाया किला, कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, BJP के खाते में आयी एक सीट
Rajasthan Rajya Sabha Election Results 2022: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कांग्रेस ने चार सीटों में से तीन पर फतेह कर ली है. वहीं एक सीट बीजेपी के खाते में आई है.
Rajasthan Rajya Sabha Election Results 2022: राजस्थान की राज्यसभा (Rajya Sabha) की 4 सीटों के नतीजे घोषित होने के बाद यह तय हो गया है कि राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस ने एक बार फिर अपना वर्चस्व साबित कर दिया है. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक राज्यसभा चुनाव जीत गए है. गौरतलब है कि राजस्थान की चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे और एक उम्मीदवार को जीत के लिए 41 वोट चाहिए थे. जिसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला को 43 वोट मिले वहीं मुकुल वासनिक की झोली में 42 वोट पड़े. कांग्रेस के ही प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले.
बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी को मिले 43 वोट
वहीं बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी को भी 43 वोट मिले लेकिन बीजेपी के समर्थन से मैदान निर्दलीय उतरे सुभाष चंद्रा को सिर्फ 30 वोटों से संतोष करना पड़ा. इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस के नेताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस बीच बीजेपी ने आरोप लगाया कि उसकी पार्टी की विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग की. जिसके खिलाफ बीजेपी कार्रवाई करने के भी संकेत दिए. हालांकि अशोक गहलोत ने समर्थन करने के लिए शोभा रानी का शुक्रिया अदा किया.
सीएम गहलोत ने कांग्रेस की जीत को बताया लोकतंत्र की जीत
इधर राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद गहलोत ने कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने विश्वास जताया कि तीनों नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.उन्होंने कहा,‘‘यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है. परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.’’
आज के परिणाम के बाद कांग्रेस के छह एवं भाजपा के चार राज्यसभा सदस्य हो जाएंगे. कांग्रेस के अन्य सांसदों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, के सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी शामिल हैं जबकि भाजपा के अन्य राज्यसभा सदस्यों में किरोड़ी लाल, भूपेंद्र यादव (केंद्रीय मंत्री) और राजेंद्र गहलोत हैं.
ये भी पढ़ें