Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में स्थित बंध बारैठा के आसपास रहने वाले ग्रामीणों द्वारा अनूठे तरीके से रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा तीन नावों को आपस में जोड़ कर नाव पर एक पण्डाल बनाया गया और पण्डाल में मंच बनाकर रामायण का पाठ आरम्भ किया गया है. 


रामायण पाठ से ग्रामीण खुश हैं


अब तक मंदिरों में और घरों में तो रामायण का पाठ होते हुए सभी ने देखा होगा लेकिन भरतपुर में एक अनूठे तरीके से ग्रामीणों ने तीन दिवसीय रामायण का पाठ शुरू कराया. ग्रामीणों द्वारा तीन नावों को जोड़कर बांध के अंदर नाव को घुमाते हुए नाव में ही रामायण का पाठ करते हुए बांध के किनारे बसे गांव के पास जाकर रामायण का पाठ और भजन किया जा रहा है. नाव में रामायण पाठ के आयोजन से ग्रामीण बेहद खुश हैं. 


ग्रामीणों का कहना है कि वैसे तो बंध बारैठा के आसपास ग्रामीण सैकड़ों वर्षों से रामायण का पाठ कराते आ रहे हैं लेकिन इस बार ग्रामीणों ने कुछ हटकर करने का मान बनाया. ग्रामीणों ने चन्दा इकठ्ठा कर आपसी सहयोग से तीन नावों को जोड़कर बंध बारैठा जिसमें अथाह पानी है नाव के ऊपर पण्डाल बनाया. उसमे ग्रामीण बारी-बारी से रामायण का पाठ करते रहे और कुछ ग्रामीण अलग नाव में बैठकर भजन करते हुए बंध के चारों तरफ स्थित गावों के पास जाकर भजन कर रहे हैं. 


ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया


ग्रामीणों ने बताया कि पानी के अंदर पाठ का आयोजन पहली बार किया गया. इस अनूठे रामायण पाठ को लेकर एक ही मकसद था कि क्षेत्र में शांति रहे और लोगों का कल्याण हो. इसमें आसपास के सभी ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. यहां नावों को सजाया गया और उनमें बैठकर रामायण का पाठ और भजन किया गया.


ये भी पढ़ेंः Ajay Maken: अजय माकन के इस्तीफे पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का बड़ा बयान, कहा- अनुशासन में फ्रैक्चर साफ दिख रहा है