(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: रामदेवरा मेले के लिए रेलवे चलाएगा जोधपुर से स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉप
Ramdev Mela 2022: रामदेवरा मेले को लेकर रेलवे ने विशेष तैयारी की है. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इस मेले को देखते हुए जोधपुर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है
Special Train For Ramdevra Fair: रामदेवरा मेले (Ramdevra Fair) को लेकर रेलवे ने विशेष तैयारी की है. उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-Western Railway) के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में अतिरिक्त यात्री यात्रा करते हैं. इसे देखते हुए जोधपुर-पोकरण-जोधपुर, जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर (02 जोड़ी), जोधपुर-मारवाड़-जोधपुर और लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेनें (Special Train) शुरू की जा रही है.
जोधपुर-पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाडी संख्या 04803, जोधपुर-पोकरण मेला स्पेशल दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक जोधपुर से 02.55 बजे रवाना होकर 07.35 बजे पोकरण पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04804, पोकरण-जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक पोकरण से 08.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी और रामदेवरा स्टेशनों पर रुकेगी.
जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाडी संख्या 04807, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक जोधपुर से 13.30 बजे रवाना होकर 17.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04808, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक रामदेवरा से 17.55 बजे रवाना होकर 21.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर रुकेगी.
जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
गाडी संख्या 04809, जोधपुर-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 25.08.22 से 08.09.22 तक जोधपुर से 19.50 बजे रवाना होकर 23.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 25.08.22 से 09.09.22 तक रामदेवरा से 00.25 बजे रवाना होकर 04.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओसियां, मारवाड लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर रुकेगी.
Jodhpur News: अवैध खनन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, माफियाओं में मचा हड़कंप