Rajasthan News: राजस्थान के रामगंज मंडी शहर की बेटी गौरांशी शर्मा ने थाईलैंड में 6ठी एशिया पैसिफिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डबल्स मुकाबले में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. इससे पहले भी गौरांशी ने ब्राजील में हुई डेफ ओलिंपिक 2022 में गोल्ड मेडल जीता था. गौरांशी अभी थाईलैंड में चल रही 6वीं एशिया पैसिफिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग ले रही है. उसने वहां हुए दो मुकाबलों डबल्स और मिक्स डबल्स में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस दौरान उसके कोच विष्णुवर्धन रैड्डी भी मौजूद रहे. वही गौरांशी की इस उपलब्धि को ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योति राजे सिंधिया बधाई दी है.
भोपाल में रहकर प्रतिभा को निखारा
गौरांशी शर्मा ने अपनी बैडमिंटन यात्रा भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम से प्रारंभ की और फिर ग्वालियर के गोपीचंद एमपी स्टेट अकादमी से अपनी प्रतिभा को निखारा. बता दें कि गौरांशी बचपन से मूक बधिर है, वह न सुन पाती है और न बोल पाती है, लेकिन सफलता ने उसे पूरे देश में पहचान दिला दी है. गौरांशी के माता-पिता भी मूक बधिर हैं, लेकिन उन्होंने गौराशी को हमेशा आगे बढ़ने के लिए न केवल प्रेरित किया, बल्कि बैडमिंटन की अच्छे से तैयारी करवाई.
पहले भी देश का नाम रोशन कर चुकी है गौरांशी
बतादें कि गौरांशी इससे पहले भी बैडमिंटन में कई प्रतिस्पर्धाओं में जीत दर्ज कर चुकी है. ब्राजील में हुई डेफ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे देश में गौरांशी को पहचान मिली. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में गौरांशी से मिलकर बधाई दी थी. वहीं गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहली बार पहुंचने पर रामगंजमंडी क्षेत्र में गौरांशी का ऐतिहासिक स्वागत हुआ था, गौरांशी की इस उपलब्धि जुलूस निकाला गया था. गौरांशी को पर शहर में खुशी का माहौल है. मध्यप्र देश सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुरस्कार भी दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें
JoSAA Counselling 2022: पहले राउंड के लिए मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट हुई जारी, इस वेबसाइट से करें चेक