Rajasthan: RAS मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को मिला हनुमान बेनीवाल का साथ, CM भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र
RAS Exam Date: आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने जयपुर में रैली निकाली. अभ्यर्थियों के इस विरोध को जायज बताते हुए पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने समर्थन किया है.
Hanuman Beniwal Letter to CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान में प्रशासनिक सेवा की सबसे बड़ी परीक्षा आरएएस मुख्य एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने अभ्यार्थियों की मांग को जायज बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर परीक्षा कराने वाली संस्था के साख पर सवाल खड़े करते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. हालांकि आरपीएससी ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने वाली मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
अब परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर कोई भी फैसला सीएम भजनलाल शर्मा के दखल के बाद ही हो सकता है. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र को प्रेषित कर दिया है. उन्होंने इस पत्र में आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि को स्थगित करने की मांग की है और अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही मांग को पूरी तरह से जायज बताया है. सीएम भजनलाल शर्मा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने पत्र में लिखा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग सहित भर्ती परीक्षाओं को करवाने वाली राजस्थान की तमाम संस्थाओं की साख विगत कई वर्षों से उन संस्थाओं में बैठे जिम्मेदारों ने सरकारी संरक्षण में खराब की है. पेपर लीक जैसे मामलों ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात किया है.
बीजेपी के चुनावी वादे का बेनीवाल ने किया जिक्र
अपने पत्र में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि "चूंकी पहली बार आरएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए समय बहुत कम दिया गया है. अभ्यर्थियों के अनुसार पेपर तैयार करने वाली प्रिंटिंग प्रेस की भूमिका भी संदिग्ध है. जिसकी जांच वर्तमान में चल रही है. ऐसे में उक्त तमाम कारणों से इस समय परीक्षा का आयोजन करना ठीक नहीं है." उन्होंने चुनाव से पूर्व बीजेपी के द्वारा किए गए वादे का हवाला देते हुए कहा कि "बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी चुनाव से पहले प्रेस वार्ता करके कहा था कि बीजेपी सरकार बनने पर आरपीएससी को भंग करेंगे. ऐसे में यदि किसी भी परीक्षा के आयोजन से पूर्व आरपीएससी जैसी संस्था की गरिमा को दोबारा बनाने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके उसका पुनर्गठन नही किया जाता है. तो सरकार की कथनी और करनी पर राज्य का युवा सवाल खड़ा करेगा."
बीजेपी विधायकों ने अभ्यर्थियों का किया समर्थन
दरअसल, आरएएस मुख्य परीक्षा के तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने जयपुर में एक बड़ी रैली निकाल कर विरोध जताया था. इस दौरान अभ्यर्थियों ने कोचिंग हब कहे जाने वाले गोपालपुरा बाईपास स्थित रिद्धि सिद्धि चौराहे से लेकर गुर्जर की थड़ी तक रैली निकाली. इस रैली में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए. मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों के मजबूत तर्कों को देखते हुए बीजेपी के कई विधायकों ने उनकी मांग को जायज ठहराते हुए उन्हें समर्थन दिया है. अभ्यर्थियों ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात तर परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Accident: भरतपुर में घने कोहरे के कारण टेंपो और बस की भीषण टक्कर, इलाज के दौरान दो की मौत