RAS Mains Exam Date: राजस्थान में आरएएस मेंस (RAS Mains) परीक्षा की डेट बढ़ाने के लिए पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग थी कि परीक्षा को स्थगित कर आगे कोई नई तिथि दी जाए. ऐसे में इन अभ्यर्थियों के साथ किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने मुलाकात की थी और उन्होंने आज मंत्रिपरिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने परीक्षा को आगे करने का फैसला कर लिया है. बड़ी संख्या में छात्र अभी भी धरने पर हैं. आज शाम 4:00 बजे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे RAS अभ्यर्थियों के धरने पर पहुंचेंगे और उनका धरना खत्म करायेंगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि यह अभ्यर्थियों के हित की लड़ाई थी. सरकार ने उनकी बात मान ली है. ये स्वागत योग्य कदम है. हम छात्र हित में हमेशा डटे रहेंगे. मंत्री रोहित मीणा ने कहा एबीवीपी छात्रों के हित के लिए हमेशा खड़ी रहती है. जब-जब राजस्थान में पेपर लीक भ्रष्टाचार जैसी घटनाएं आई विद्यार्थी परिषद ने मुखर होकर सरकार का विरोध किया और सरकार को जगाने का भी काम किया. उसी तरह से आरएएस मेंस परीक्षा (RAS MAINS 2023 ) परीक्षा के अभ्यर्थी 10 जनवरी को जब राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आए और विद्यार्थी परिषद ने इनका समर्थन किया है.
कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला
भजनलाल सरकार ने पहली कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले का असर लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है. विवि में धरने पर बैठे हुए छात्रों में उत्साह है. बड़ी संख्या में वहां पर छात्र जुट गए हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने दो दिन पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 18 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसपर निर्णय लिया जा सकेगा. दरअसल, बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई. जिसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा को भी भजनलाल कैबिनेट में जगह मिली.
उन्होंने मंत्री पद का शपथ लेने के बाद कहा था कि मैंने मंत्री पद की शपथ ली है, राजस्थान की जनता के संतरी बनकर सेवा करेंगे. जनता के बीच रहेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे और अब उन्होंने आरएएस मेंस के मुद्दे को मंत्रिपरिषद की बैठक उठाया है. साथ ही किरोड़ी लाल मीणा आज यानी 18 जनवरी को अभ्यर्थियों से मिलकर धरना खत्म करायेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: '6 महीने में अशोक गहलोत ने जो भी फैसले लिए, अब होगी उनकी जांच', CM भजन का बड़ा एलान