Rajasthan: सीएम भजनलाल से मिले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, RAS की मुख्य परीक्षा को स्थगित कराने की मांग
Rajasthan Ras Main Examination 2024: इस महीने 27 और 28 तारीख को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने के लिए कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल और अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला.
Rajasthan Ras Main Examination 2024: राजस्थान में 27 और 28 जनवरी को होने वाली परीक्षा को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि इस परीक्षा की डेट बदलने के लिए सीएम से मांग की है. चुकीं, चुनाव होने की वजह से अभ्यर्थियों को तैयारी में कम समय मिला है. ऐसे में उन्हें तैयारी के लिए पूरा समय मिलना चाहिए.
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चार से पांच महीने का समय मिले तभी ठीक से तैयारी हो पाएगी. इस परीक्षा को पोस्टपोंड करके आगे बढ़ाने की मांग की गई है. वहीँ दूसरी तरफ आरएएस की मेंस परीक्षा में बैठने वाले जयपुर के देवधर शर्मा और कमल राजपुरोहित, सरिता चौधरी, सिद्धार्ध शर्मा, अभिषेक शर्मा का कहना है कि चुनाव की वजह से समय कम मिला है. इसलिए इस परीक्षा का समय बढाया जाय.
https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1741703456677851395?t=COxfUctBYshSr_cfl5g7Xg&s=19
क्या है परीक्षा
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती) 2023 की मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को होनी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग केंद्रों का निर्धारण, पर्यवेक्षकों, केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. आयोग ने बीती 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन किया है. इसमें राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 पद (कुल 972) हैं. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर को जारी किया था. इसमें 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है. आरएएस 2018 और 2021 मेंस परीक्षा में काफी दिक्कतें आई थीं. इनमें पेपर में तकनीकी त्रुटियां होने से कोर्ट केस तक हुए थे.
कई दिनों से टालने की चल रही मांग
सरकार बदलने के बाद इस परीक्षा को नए डेट पर किये जाने की मांग हो रही है. इसके लिए एक आंदोलन भी चला है. इसे रोकने के लिए लगातार मांग चल रही है. आज इसी सिलसिले में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें