Rajasthan RAS Transfer: राजस्थान सरकार ने बजट सत्र (Rajasthan Budget Session) से पहले प्रदेश के 40 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कई चर्चित अफसर भी हैं. सबसे ज्यादा चर्चा है नागौर जिले के परबतसर विधानसभा क्षेत्र के SDM के बदले जाने की, क्योंकि सोमवार को ही यहां पर परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने किसान जनसभा कराई, जिसमें प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) मुख्य अथिति रहे.


वहीं, दोपहर को 40 RAS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट भी आ गई है. इसमें सुनीता चौधरी को बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है. इस तरह सूची में कई चर्चित नाम शामिल हैं. कजोड़मल डूंडिया को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर, वासुदेव मालावत, आयुक्त नगर निगम उदयपुर, हिम्मत सिंह बारहठ सचिव यूआईटी चित्तौड़गढ़, राजेश वर्मा, प्रबंध निदेशक, अनुसूचित जाति, जनजाति विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर, महावीर खराड़ी एडीएम डीग बनाया गया है.


इन्हें भी मिली है बड़ी जिम्मेदारी
ट्रांसफर लिस्ट में ये नाम काफी चर्चित हैं. अनुराग भार्गव आयक्त, नगर निगम कोटा उत्तर, सुनीता चौधरी रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, सुरेश कुमार एडीएम दौसा, राजपाल सिंह अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा, कैलाश चंद्र शर्मा अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव प्रथम पंचायती राज विभाग जयपुर, अखिलेश कुमार पीपल अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर बनाया गया है.


वहीं, राकेश कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी माडा सीकर लगाया गया है.


ये है ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
जिन अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है उनमें-
प्रिया भार्गव, अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर, 
सुमन पवार, उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर, 
रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर, 
राकेश कुमार प्रथम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर, 
रेखा सांवरिया, अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज विभाग जयपुर, 
अशोक मीणा, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर, 
सत्यनारायण, जिला रसद अधिकारी बांरा, 
प्रभाती लाल जाट, अतिरिक्त आयुक्त जयपुर, 
कपूर शंकर मान, उपायुक्त सीआईडी आईजीएनपी बीकानेर बनाया गया है.
नंदकिशोर राजोरा सीईओ अजमेर, 
नरेश सिंह तवर उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, 
संगीता मीणा उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर प्रथम, 
राजेश मेवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली पाली, 
सरोज ढाका उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, 
राजेंद्र सिंह सेकंड अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर, 
दुर्गा शंकर मीणा अतिरिक्त जिला कलेक्टर बांरा, 
शिवराज वर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना नागौर, 
अरविंद शर्मा एसडीएम फागी जयपुर, 
प्रमोद सीरवी प्रोटोकॉल अधिकारी जेडीए जोधपुर, 
सुरेंद्र मीणा प्रथम एसडीएम केशोरायपाटन बूंदी की जिम्मेदारी दी गई है. 
मनीषा उपखंड अधिकारी सैंथल दौसा, 
विकास मोहन भाटी एसडीएम सरवाड़ अजमेर, 
सुभाष चंद्र गोयल आयुक्त नगर निगम भरतपुर, 
सुभाष चंद्र हिमानी हेमानी एसडीएम सीमलवाडा डूंगरपुर, 
सुनीता यादव भूमि अवाप्ति अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर, 
भावना सिंह विशेष अधिकारी भूमि नगर विकास न्यास कोटा, 
बलबीर सिंह एसडीएम परबतसर नागौर, 
पंकज कुमार एसडीएम मारवाड़ जंक्शन बनाया गया है.