Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) शहर में दशहरे (Dussehra) के अवसर पर कल दो जगह रावण दहन (Ravana Dahan) किया जायेगा. पिछले दो साल कोरोना की वजह से रामलीला और मेलों के आयोजन पर रोक के कारण कहीं भी कोई आयोजन नहीं हो पाया था, इसलिए इस बार लोगों में विजय दशमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.  कल विजय दशमी के अवसर पर भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में जिला प्रशासन की तरफ से 51 फुट के रावण के पुतले का दहन किया जायेगा. रावण का पुतला बनकर तैयार हो गया है. पुतला दहन से पहले प्रशासन द्वारा ग्रीन आतिशबाजी का भी आयोजन किया जायेगा जो कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहेगा. 


इसके अलावा भरतपुर शहर में भी रामलीला समिति द्वारा एक अन्य रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. भरतपुर में कई दिन से रामलीला समिति द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. 26 सितंबर को भव्य रामबारात भी शहर में निकाली गई थी और रामलीला में कल विजय दशमी के अवसर पर  भगवान राम द्वारा रावण का वध किया जायेगा और शहर की नई मंडी स्थित पार्क में करीब 51 फुट के रावण के पुतले का दहन किया जायेगा. 


उत्तर प्रदेश के कारीगर रावण के पुतले को करते हैं तैयार  
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहपुरसीकरी के कारीगरों ने दोनों रावण के ये दोनों पुतले तैयार किये हैं जिनको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और रावण के पुतले के दहन का नजारा देखेंगे. 


पुतला दहन में आता है इतने लाख का खर्च
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी निवासी सहाबुद्दीन ने बताया है कि हर वर्ष हम लोग ही रावण के पुतले को तैयार करने आते हैं. इस बार भी दो रावण के पुतले तैयार किये हैं. एक जिला प्रशासन द्वारा तथा दूसरा रामलीला कमिटी के द्वारा बनवाया गया है. उन्होंने बताया की रावण का पुतला तैयार करने और आतिशबाजी में लगभग 2 लाख रुपये का खर्च आता है.  
 
प्रशासन ने की रावण दहन की पूरी तैयारी
प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई हैं और मनमोहक आतिशबाजी का नजारा भी लोगों को रावण के पुतला दहन से पहले देखने को मिलेगा. रावण पुतला दहन समाज में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है. कोरोनाकाल को छोड़ दें तो लोहागढ़ स्टेडियम में हर वर्ष जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग द्धारा विजय दशमी पर पारंपरिक रूप से रावण का दहन किया जाता है. इस बार मेले की और रावण के पुतला दहन की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है. 


यह भी पढ़ें:


Bharatpur News: साइबर क्राइम का अधिकारी बनकर की 19 लाख रुपये की ठगी, अब राजस्थान में ऐसे हुआ अरेस्ट


Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चे हफ्ते में एक दिन खेलेंगे शतरंज, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी