Rajasthan News: कोविड के दो साल बाद राष्ट्रीय दशहरे मेले को लेकर लोगों में उत्साह है, लेकिन इस बार पूरे दशहरे मेले पर महंगाई की मार रहने वाली है. रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ भी छोटे हो गए हैं, लेकिन इनको बनाने का बजट बढ़ता जा रहा है. चार साल पहले 2018 में रावण का पुतला 101 फीट ऊंचा था. तब इस पर 6.90 लाख रुपये खर्च हुए थे. वर्ष 2019 में इसी ऊंचाई के पुतले के 7 लाख रुपये लगे थे. बाद के दो साल मेला कोरोना के कारण नहीं हुआ. 


अब वर्ष 2022 में कच्चे माल की लागत बढ़ने से नगर निगम 75 फीट ही पुतला बनवा रहा है. इसके लिए 7.12 लाख का एस्टीमेट बनाया था. दो फर्म ने टेंडर डाले. दिल्ली की फर्म के नाम 5.50 लाख रुपये में टेंडर छूटा है. ऐसे में ये देखना होगा की रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतलों की क्वालिटी क्या रहने वाली है. एक बार पहले रावण ठीक से नहीं जला था. जगह-जगह आग लग गई थी. जिस कारण नगर निगम की किरकिरी हुई थी.


कोटा के बाद बूंदी पुलिस पर भी कोर्ट ने उठाये सवाल, इस पुलिस अधिकारी को फिर से ट्रेनिग भेजने के आदेश


फर्मो को लुभाने का किया जा रहा प्रयास
राष्ट्रीय दशहरा मेला कोटा वर्ष 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दशहरा मेले के उद्घाटन और समापन पर ग्रीन आतिशबाजी होगी. इसके लिए नगर निगम ने 6.08 लाख रुपये का टेंडर किया था. किसी फर्म ने रुचि नहीं दिखाई और टेंडर फेल हो गया. अब निगम ने दोबारा टेंडर जारी किए हैं. वहीं मैदान में दुकानों और झूलों के लेआउट और नक्शे प्रिंट का 1.30 लाख रुपये का टेंडर किया था. इसके लिए भी कोई फर्म नहीं आई. ऐसे में फर्मो को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है.


50-50 फीट के होंगे कुंभकरण और मेघनाथ
कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला पूरे देश में विख्यात है. यहां होने वाले आयोजनों को देखने प्रतिदिन 25 हजार से  एल लाख लोग तक पहुंचते हैं. रावण दहन के दिन ही एक लाख से अधिक लोग शहर और ग्रामीण क्षेत्र से कोटा आते हैं. इस बार शहरवासी रावण हो 101 फीट देखना चाहते थे, लेकिन अधिकारी 5 साल पहले की ऊंचाई वाला 72 फीट का रावण बनवा रहे थे. मेला समिति ने कहा कि हमारे बोर्ड में पुतले की हाईट कुछ बढ़ाई जाए. तब 75 फीट बनाना तय हुआ. प्रति फीट 10 प्रतिशत रेट बढ़ाते हुए 75 फीट रावण, 50-50 फीट मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का एस्टीमेट बना. जो 7.12 लाख रुपये का था. इस बार राष्ट्रीय दशहरा मेले को लेकर उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है.


Udaipur News: उदयपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 305 करोड़ में एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा विकसित