Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल में डॉक्टर ने एक मरीज के परिजन को थप्पड़ जड़ दिया. मरीज के परिजन ने बताया कि उसका और उसके भाई बाइक से जा रहे थे, तभी बेसहारा गोवंश के बाइक के सामने आने के कारण एक्सीडेंट हो गया. जब वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो, उन्होंने डॉक्टर को एक्सरे करवाने के लिए कहा, इतने में डॉक्टर भड़क गया और उसने थप्पड़ जड़ दिया.


घायल प्रह्लाद निवासी मोरोली ने बताया कि, वह करीब 8 बजे अपने चाचा के लड़के राजकुमार के साथ घर के किसी काम से गांव से निकला था. गांव से निकलते ही उनकी बाइक के सामने एक बेसहारा गोवंश आ गया. जिससे उनकी बाइक गोवंश से टकरा गई और, दोनों सड़क पर गिर गए. घटना में दोनों घायल हो गए. राजकुमार को ज्यादा चोट आई.


प्रह्लाद उसी बाइक पर राजकुमार को बैठाकर उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा. इसके बाद उसे सर्जिकल वार्ड में एडमिट कर दिया गया. प्रह्लाद डॉक्टर अभिषेक को दिखाने के लिए गया. उसने डॉक्टर को बताया कि उसके हाथ में चोट आई है. इसलिए वह उसके हाथ का एक्सरे करवा दें. इसी बात पर इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने प्रह्लाद के थप्पड़ जड़ दिया.


क्या कहना है पीड़ित का?
पीड़ित घायल ने बताया की, घर के काम से मैं और मेरे ताऊ का लड़का राजकुमार घर से निकले थे. गांव से निकलते ही बेसहारा गोवंश आपस में लड़ रहे थे. वह हमारी बाइक के सामने आ गए. उसमें से एक गोवंश हमारी बाइक से टकरा गया. राजकुमार बाइक चला रहा था. जिससे हम सड़क पर गिर गए और दोनों घायल हो गए. राजकुमार के ज्यादा चोट आई. इसके बाद, मैं उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा. उसे पहले एडमिट करवाया. उसके बाद में डॉक्टर अभिषेक के पास पहुंचा. मैंने उससे कहा कि मेरे हाथ में चोट आई है. उसने मेरे से कहा कि लाइन में लग जा, जब मैंने डॉक्टर से कहा कि मेरे हाथ में ज्यादा दर्द है तो, डॉक्टर ने मेरे थप्पड़ मार दिया. यह घटना करीब रात 9 बजे की है.


क्या कहना है अस्पताल अधीक्षक का?
जिला अस्पताल आरबीएम के अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया है कि इस मामले में जानकारी ली गई है. सामने आया है कि मरीज के साथ जो अटेंडर आये थे, उन्होंने डॉक्टर के साथ गाली गलौच की थी. उसके बाद यह इंसीडेंट हो गया. मरीज का इलाज अब भी अस्पताल में ही हो रहा है. 


यह भी पढ़ें: जयपुर में उद्योगपतियों का लगा जमावड़ा, PM मोदी ने की समिट की शुरुआत