Rajasthan RBSE 10th Result 2022: कोटा में 74.18 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी
कोटा में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का परीक्षा परिणाम अधिक रहा. यहां छात्राओं का परीक्षा परिणाम 78.64 फीसदी रहा है, जबकि छात्रों का परिणाम 70.15 प्रतिशत ही रहा.
Kota News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा परिणाम सोमवार दोपहर को जारी कर दिया. वहीं कोटा में परीक्षा परिणाम पहले से कम रहा. इस बार यहां बेटियों ने बाजी मारी. कोटा में कुल 74.18 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा. कोचिंग के लिए देशभर में मशहूर कोटा में पिछले साल 99.67 प्रतिशत परिणाम रहा था, इस बार 74.18 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा. पिछले बार की तुलना में इस बार 25.49 प्रतिशत परीक्षा परिणाम कम रहा.
इतना फीसदी रहा छात्र और छात्राओं का रिजल्ट
कोटा में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का परीक्षा परिणाम अधिक रहा. यहां छात्राओं का परीक्षा परिणाम 78.64 फीसदी रहा है, जबकि छात्रों का परिणाम 70.15 प्रतिशत ही रहा. कोटा में दसवीं की परीक्षा के लिए 25352 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 24639 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. परिणामों की अगर बात की जाए तो इस बार सेकंड डिवीजन वाले स्टूडेंट ज्यादा रहे. परीक्षा में 12942 छात्र और 11697 छात्राएं उपस्थित हुई थी. परिणामों में 9079 छात्र पास हुए हैं. जबकि 9198 छात्राएं पास हुईं. लड़कों में 2992 फर्स्ट, 3725 सेकंड और 2362 थर्ड डिवीजन पास हुए. वहीं छात्राओं में 3682 फर्स्ट, 3806 सेकंड और 1710 थर्ड डिवीजन पास हुए. कुल 18277 स्टूडेंट्स पास हुए. जिन में फर्स्ट डिवीजन 6674 स्टूडेंट्स रहे.
प्रथम श्रेणी में उत्तीण होने वालों की संख्या कम
कोटा जिले में परिणामों में इस बार जहां प्रतिशत काफी कम रहा. वहीं फर्स्ट डिवीजन पास होने वालों की संख्या भी कम रही. परीक्षा में जहां सिर्फ 6674 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन पास हुए. सेकंड डिवीजन पास होने वालों की संख्या सबसे ज्यादा 7531 है. थर्ड डिवीजन वाले स्टूडेंट 4072 हैं. इनमें लड़कों में सेकंड डिवीजन 3725 स्टूडेंट रहे. लड़कियों में सबसे ज्यादा सेकंड डिवीजन वाली है. 3806 छात्राएं सेकंड डिवीजन पास हुई.
लखन लोधा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
स्वामी विवेकानंद विद्यालय के छात्र लखन लोधा ने यहां रहकर पढाई करते हुए 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि वह नियमित 4-5 घंटे पढाई करते थे. वह आगे डॉक्टर बनना चाहते हैं. उनके पिता कोटा के पास एक गांव देवरी में अध्यापक हैं. उन्होंने बताया कि विवेकानंद स्कूल में ही वह हॉस्टल में रहते हैं, उनके गणित में 100 में से 100, एसएसटी में 99, संस्कृत में 99, हिंदी में 96, अग्रेजी में 98 और साइंस में 97 अंक प्राप्त किए हैं.
ये भी पढ़ें
RPSC Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस, इतनी होगी सैलरी, जानें डिटेल्स