Kota RBSE 12th Commerce Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं विज्ञान और कॉमर्स के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. विज्ञान की परीक्षा में राजस्थान (Rajasthan) में कुल 2 लाख 32 हजार 5 तथा कॉमर्स में 27 हजार 339 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल कला, वाणिज्य और विज्ञान की परीक्षा नहीं हुई थी. राज्य के इतिहास में पहली बार 12वीं की परीक्षाएं लिए बगैर विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था. बोर्ड की तरफ से जारी परीक्षा परिणाम में कोटा (Kota) जिले में कॉमर्स की बात करें तो यहां कुल 685 विद्यार्थियों ने नामांकन भरा था, जिसमें बालक 430 और बालिकाएं 255 थीं. जिसमें से 419 बालक और 253 बालिकाओं सहित कुल 672 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 


ऐसा रहा परीक्षा परिणाम 
परीक्षा परिणाम के दौरान 235 बालक विद्यार्थी प्रथम, 153 द्वितीय एवं 20 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 408 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, लड़कों का परिक्षा परिणाम 97.37 प्रतिशत रहा है जबकी लड़कियों के परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो 184 गर्ल्स प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं जबकि 57 बालिकाएं द्वित्तीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं. 6 बालिकाएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं. कुल मिलाकर 247 बालिका कॉमर्स में उत्तीण हुई हैं. बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 97.63 प्रतिशत रहा.


कॉमर्स का कुल परीक्षा परीणाम
कॉमर्स (Commerce) में प्रथम श्रेणी में 419 विद्यार्थी, 210 विद्यार्थी द्वितीय एवं 26 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 655 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कुल परीक्षा परिणाम 97.47 रहा है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: तानों से तंग आकर बेटे ने बेरहमी से किया मां का कत्ल, पकड़े जाने पर पुलिस से बोला 'मैं पापी हूं'


RBSE 12th Results 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक