Rajasthan RBSE 12th Results 2022: 12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम हुआ जारी, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी
RBSE Rajasthan Board Class 12th Result: राजस्थान के 12वीं साइंस और कॉमर्स की परीक्षा में इसबार भी लड़कियां फिर लड़कों से आगे हैं. लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन किया है.
![Rajasthan RBSE 12th Results 2022: 12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम हुआ जारी, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी Rajasthan RBSE 12th Results 2022 released girls topped overall in commerce and science ann Rajasthan RBSE 12th Results 2022: 12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम हुआ जारी, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/9f8fefa35b011bc77551c5394aae812f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Board RBSE 12th Science Commerce Results 2022 Released: राजस्थान के 12वीं साइंस और कॉमर्स के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल साइंस में 96.53 और कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री ने बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी किया. लड़कियां फिर लड़कों से आगे हैं. लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया. साइंस में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.57 रहा, जबकि लड़कों का 95.98 प्रतिशत रहा. कॉमर्स में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.62 और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.93 फीसदी है.
12वीं साइंस की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए. इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. 2 लाख 22 हजार 210 स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं, कॉमर्स के लिए 27 हजार 325 स्टूडेंट्स रजिस्टर किए गए थे. इनमें से 27 हजार 13 ने परीक्षा दी। 26 हजार 346 पास हुए.
कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए. राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया गया. पिछले साल कॉमर्स का रिजल्ट 99.73 और साइंस का रिजल्ट 99.52 प्रतिशत रहा. इस बार एग्जाम हुए है और ऐसे में परीक्षा के बाद रिजल्ट तैयार किया गया है. साल 2020 में परीक्षा में कॉमर्स का रिजल्ट 94.49 और साइंस का रिजल्ट 91.96 प्रतिशत रहा.
इसके बाद जारी होगा 12वीं आर्टस का रिजल्ट
पिछले साल तीनों सब्जेक्ट (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया. यह बोर्ड के इतिहास में पहली बार था. इस बार आर्टस में करीब छह लाख स्टूडेंट्स हैं. इनके रिजल्ट को लेकर भी बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है. अगले सप्ताह में बोर्ड आर्टस का रिजल्ट भी जारी कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)